Jaise Bhi Tu Manega - Original

अरे, जैसे भी तू मानेगा, मना लूँगी, साँवरिया
ऐसे, वैसे, जैसे कहेगा तैसे
जैसे भी तू मानेगा, मना लूँगी, साँवरिया

कभी तुझे अपना बना लूँगी, साँवरिया
कभी तुझे अपना बना लूँगी, साँवरिया
हाँ, हाँ, हाँ, हाँ-हाँ, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ

जैसे भी तू मानेगा, मना लूँगी, साँवरिया
ऐसे, वैसे, जैसे कहेगा तैसे

जहाँ-जहाँ जाएगा तू, वहाँ-वहाँ आऊँगी
हो, चूड़ी खनकाऊँगी, ये कंगना बजाऊँगी
जहाँ-जहाँ जाएगा तू, वहाँ-वहाँ आऊँगी
चूड़ी खनकाऊँगी, ये कंगना बजाऊँगी

गोरी-गोरी पतली कमर लचकऊँगी
घुँघरू बजा के ऐसा ठुमका लगाऊँगी, ठुमका लगाऊँगी

अरे, नाचूँगी तो...
नाचूँगी तो तुझे भी नचा दूँगी, साँवरिया
नाचूँगी तो तुझे भी नचा दूँगी, साँवरिया

कभी तुझे अपना बना लूँगी, साँवरिया
कभी तुझे अपना बना लूँगी, साँवरिया
हाँ, हाँ, हाँ, हाँ-हाँ, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ

हो, पिया तोरे रंग में चुनरिया रंगाऊँगी
झीनी-झीनी चुनरी से रूप झलकाऊँगी
हो, पिया तोरे रंग में चुनरिया रंगाऊँगी
झीनी-झीनी चुनरी से रूप झलकाऊँगी

घेरे के, घेरा के तुझे रस्ते पे लाऊँगी
गले से लगा के तेरे गले पड़ जाऊँगी, गले पड़ जाऊँगी

हाय, दे दूँगी ये जान...
अरे, दे दूँगी ये जान, जाने ना दूँगी, साँवरिया
दे दूँगी ये जान, जाने ना दूँगी, साँवरिया

कभी तुझे अपना बना लूँगी, साँवरिया
कभी तुझे अपना बना लूँगी, साँवरिया
हाँ, हाँ, हाँ, हाँ-हाँ, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ

सैयाँ, सैयाँ

ओ, सैयाँ, तेरी बैयाँ में मैं झूला बन जाऊँगी
रे, सुख सारे दुनिया के तुझपे लुटाऊँगी
सैयाँ, तेरी बैयाँ में मैं झूला बन जाऊँगी
सुख सारे दुनिया के तुझपे लुटाऊँगी

रस भरे होंठों से गुलाबी छलकाऊँगी
लट लहरा के ऐसा रस बरसाऊँगी, रस बरसाऊँगी

तुझे प्रेम रस में...
प्रेम रस में तुझे डूबा दूँगी, साँवरिया
प्रेम रस में तुझे डूबा दूँगी, साँवरिया

कभी तुझे अपना बना लूँगी, साँवरिया
कभी तुझे अपना बना लूँगी, साँवरिया
हाँ, हाँ, हाँ, हाँ

जैसे भी तू मानेगा, मना लूँगी, साँवरिया
कभी तुझे अपना बना लूँगी, साँवरिया
कभी तुझे अपना बना लूँगी, साँवरिया
हाँ, हाँ, हाँ, हाँ-हाँ, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ

हाँ, हाँ, हाँ, हाँ-हाँ, हाँ, हाँ, हाँ, हाँ



Credits
Writer(s): Anjaan, Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link