Yaara

यारा, तेरी गलियों में यादें हुईं आवारा
यारा, तेरी गलियों में यादें हुईं आवारा

रग-रग बहती यादें, दर-दर बहकी यादें
रग-रग बहती यादें, दर-दर बहकी यादें
सोई-सोई हर गली से उठ रही हैं सर्द साँसें, भीगी रातें

यारा, इन्हीं राहों पे था दिल किसी ने हारा
यारा, तेरी गलियों में यादें हुईं आवारा

तेरी गली में, यारा, कब से भटक रहा हूँ
तू चिलमनों के पीछे, मैं बे-पर्द जल रहा हूँ
है दर-ब-दर फ़क़ीरी...
है दर-ब-दर फ़क़ीरी, तेरा हूँ, बस तेरा हूँ
लेके यही तमन्ना जी-जी के मर रहा हूँ

छूटी-छूटी जाए राहें, रूठी-रूठी सी सदाएँ
छूटी-छूटी जाए राहें, रूठी-रूठी सी सदाएँ
उस अटरिया तेरा मंज़र, एक लहर सी उठ रही है दिल के अंदर

यारा, तेरे कूचे में टूटा है कोई तारा
यारा, तेरी गलियों में यादें हुईं आवारा

ਹੋ, ਤੇਰੇ ਨੂਰਾਂ ਦਾ ਦਿਲ ਵਿੱਚ ਹੋ ਗਿਆ ਡੇਰਾ
ਹੋ, ਤੇਰੇ ਨੂਰਾਂ ਦਾ ਦਿਲ ਵਿੱਚ ਹੋ ਗਿਆ ਡੇਰਾ
ਵੇ ਮੈਂ ਕਮਲੀ ਆਂ, ਵੇ ਮੈਂ ਕਮਲੀ ਆਂ
ਵੇ ਮੈਂ ਕਮਲੀ ਆਂ, ਵੇ ਮੈਂ ਕਮਲੀ ਆਂ
ਹੋਇਆ ਸਾਰਾ ਦੂਰ ਹਨੇਰਾ
ਤੇਰੇ ਨੂਰਾਂ ਦਾ ਦਿਲ ਵਿੱਚ ਹੋ ਗਿਆ ਡੇਰਾ

माँगूँ ख़ुदा से अब क्या
एक शब वसल की पाई
कैसी कठिन थी राहें
कितने थके थे राही

सेहरा में थीं आवाज़ें...
सेहरा में थीं आवाज़ें देती ना पर दिखाई
दरिया में उठती मौजें, मौजों से आश्नाई

सेहरा-सेहरा तेरी आहट
दरिया-दरिया तेरी चाहत
सेहरा-सेहरा तेरी आहट
दरिया-दरिया तेरी चाहत

बादलों का चुप से आना, बरस जाना
क्या हक़ीक़त? क्या फ़साना?

यारा, इन्हीं रम्ज़ों पाया तेरा नज़रा
यारा, तेरी गलियों में यादें हुईं आवारा

रग-रग बहती यादें, दर-दर बहकी यादें
रग-रग बहती यादें, दर-दर बहकी यादें
सोई-सोई हर गली से उठ रही हैं सर्द साँसें, भीगी रातें

यारा, इन्हीं राहों पे था दिल किसी ने हारा
यारा, तेरी गलियों में यादें हुईं आवारा

यारा (यारा-यारा, मेरे यारा-यारा)
यारा (यारा-यारा, मेरे यारा-यारा)
यारा, तेरी गली में पाया तेरा नज़ारा
पाया तेरा नज़ारा, यारा, तेरी गली में



Credits
Writer(s): Rakesh Dhawan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link