La Pila De Sqiya - Live

ग़ज़ल से पहले एक कता पेश है
(इरशाद, इरशाद)

पत्ती-पत्ती गुलाब हो जाती (क्या बात है, क्या बात है)
हर कली महव-ए-ख़्वाब हो जाती (वाह)
तूने डाली ना मयफ़िशाँ नज़रें
वरना शबनम शराब हो जाती (वाह! वाह! बहुत अच्छे, बहुत ख़ूब, बहुत ख़ूब)

एक और कता पेश है
(इरशाद)

पत्ती-पत्ती गुलाब क्या होगी (आए-हाए, जियो)
हर कली महव-ए-ख़्वाब क्या होगी (आए-हाए-हाए)
जिसने लाखों हँसीं देखें हों
उसकी नीयत ख़राब क्या होगी (वाह! वाह! क्या बात है, बहुत अच्छे)

ला पिला दे साक़िया, ला पिला दे साक़िया
पैमाना पैमाने के बाद होश की बातें करूँगा
होश की बातें करूँगा होश में आने के बाद (वाह! वाह)
ला पिला दे साक़िया

दिल मेरा लेने की ख़ातिर मिन्नतें क्या-क्या ना कीं (वाह, वाह)
दिल मेरा लेने की ख़ातिर मिन्नतें क्या-क्या ना कीं
कैसे नज़रें फ़ेर ली, कैसे नज़रें फ़ेर ली
मतलब निकल जाने के बाद (क्या बात है, क्या बात है, वाह-वाह)

ला पिला दे साक़िया (बहुत अच्छे, बहुत अच्छे, बहुत अच्छे), पैमाना पैमाने के बाद
ला पिला दे साक़िया

(बहुत अच्छे, बहुत अच्छे)
(क्या बात है, बहुत अच्छे)
(बहुत अच्छे)

वक़्त सारी ज़िंदगी में दो ही गुज़रे हैं कठिन
वक़्त सारी ज़िंदगी में दो ही गुज़रे हैं कठिन
इक तेरे आने से पहले, इक तेरे आने से पहले
इक तेरे जाने के बाद (वाह! क्या बात है)

ला पिला दे साक़िया (बहुत अच्छे, बहुत अच्छे, क्या बात है), पैमाना पैमाने के बाद
ला पिला दे साक़िया

(वाह! वाह! बहुत अच्छे, बहुत अच्छे)
(क्या बात है)
(क्या बात है)

सुर्ख़रू होता है इंसाँ ठोकरें खाने के बाद (हाय)
सुर्ख़रू होता है इंसाँ ठोकरें खाने के बाद
रंग लाती है हिना, रंग लाती है हिना
पत्थर पे पिस जाने के बाद (क्या बात है, वाह! वाह! पत्तर पे...)

ला पिला दे साक़िया (क्या बात है), पैमाना पैमाने के बाद
होश की बातें करूँगा होश में आने के बाद
ला पिला दे साक़िया, पैमाना पैमाने के बाद
ला पिला दे साक़िया

ला पिला दे साक़िया
ला पिला दे साक़िया



Credits
Writer(s): Traditional, Pankaj Udhas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link