Pathar Desh Mein

पत्थर देस में शीशे का घर
पत्थर देस में शीशे का घर
मौला ख़ैर करे
पत्थर देस में शीशे का घर
मौला ख़ैर करे

इस नगरी से लगता है डर
इस नगरी से लगता है डर
मौला ख़ैर करे

पत्थर देस में शीशे का घर
मौला ख़ैर करे

इस नगरी से लगता है डर
इस नगरी से लगता है डर
मौला ख़ैर करे

पत्थर देस में शीशे का घर
मौला ख़ैर करे

कच्ची दीवारों के घर में सहमे-सहमे लोग
कच्ची दीवारों के घर में सहमे-सहमे लोग

फिर बादल घिर आए ज़मीं पर
फिर बादल घिर आए ज़मीं पर
मौला ख़ैर करे

पत्थर देस में शीशे का घर
मौला ख़ैर करे

दुनिया के बाज़ार में अपने ख़्वाबों का क्या मोल?
दुनिया के बाज़ार में अपने ख़्वाबों का क्या मोल?

हर सिक्का है चाँद बराबर
हर सिक्का है चाँद बराबर
मौला ख़ैर करे

पत्थर देस में शीशे का घर
मौला ख़ैर करे

इस नगरी से लगता है डर
इस नगरी से लगता है डर
मौला ख़ैर करे

पत्थर देस में शीशे का घर
मौला ख़ैर करे



Credits
Writer(s): Lalit Sen, Zameer Kazmi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link