Chandra Ishq Bada Harjaee

चंदरा, चंदरा

चंदरा, इश्क़ बड़ा हरजाई
चंदरा, इश्क़ बड़ा हरजाई

सूली चढ़ के देख लिया पर इसकी समझ ना आई

चंदरा, इश्क़ बड़ा हरजाई
चंदरा, इश्क़ बड़ा हरजाई

ज़ख़्मों का बंजारा आया, दर्द के चार खिलौने लाया
निर्मोही ने घर-घर, देखो...
निर्मोही ने घर-घर, देखो, कैसी आग लगाई

चंदरा, इश्क़ बड़ा हरजाई
चंदरा, इश्क़ बड़ा हरजाई

दिल से दिल कुछ नहीं दूर था, रब ही को मंज़ूर नहीं था
जाने क्यूँ इन दिलवालों से...
जाने क्यूँ इन दिलवालों से जलती रही ख़ुदाई

चंदरा, इश्क़ बड़ा हरजाई
चंदरा, इश्क़ बड़ा हरजाई

यार हमें जब पत्थर मारे, इश्क़-ओ-वफ़ा का कर्ज़ उतारे
जान गँवा के हर आशिक़ ने...
जान गँवा के हर आशिक़ ने अपनी मंज़िल पाई

चंदरा, इश्क़ बड़ा हरजाई
चंदरा, इश्क़ बड़ा हरजाई

सूली चढ़ के देख लिया पर इसकी समझ ना आई

चंदरा, इश्क़ बड़ा हरजाई
चंदरा, इश्क़ बड़ा हरजाई

चंदरा, इश्क़ बड़ा हरजाई
चंदरा, इश्क़ बड़ा हरजाई
चंदरा, इश्क़ बड़ा हरजाई
चंदरा, इश्क़ बड़ा हरजाई



Credits
Writer(s): Vijay Batalvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link