Aankhen Hai Ya Jaame Shara

आँखें हैं या जाम-ए-शराब, दिलवालों का हाल ख़राब
आँखें हैं या जाम-ए-शराब, दिलवालों का हाल ख़राब
दिलवालों का हाल ख़राब, दिलवालों का हाल ख़राब
आँखें हैं या जाम-ए-शराब, दिलवालों का हाल ख़राब

हल्का-हल्का बादल है जैसे उसका आँचल है
हल्का-हल्का बादल है जैसे उसका आँचल है

"रात भी कितनी पागल है, देख रही है", चाँद कहा
"रात भी कितनी पागल है, देख रही है", चाँद कहा
"देख रही है", चाँद कहा, "अब देख रही है", चाँद कहा
आँखें हैं या जाम-ए-शराब, दिलवालों का हाल ख़राब

साक़ी है, तन्हाई है, दिल पर मस्ती छाई है
साक़ी है, तन्हाई है, दिल पर मस्ती छाई है

तौबा क्या अँगड़ाई है, टूट ना जाए शाख़-ए-गुलाब
तौबा क्या अँगड़ाई है, टूट ना जाए शाख़-ए-गुलाब
टूट ना जाए शाख़-ए-गुलाब, टूट ना जाए शाख़-ए-गुलाब
आँखें हैं या जाम-ए-शराब, दिलवालों का हाल ख़राब

रुत आई है पीने की, लौ भड़की है सीने की
रुत आई है पीने की, लौ भड़की है सीने की

दो ही राहें जीने की: एक मोहब्बत, एक शराब
दो ही राहें जीने की: एक मोहब्बत, एक शराब
एक मोहब्बत, एक शराब, एक मोहब्बत, एक शराब
आँखें हैं या जाम-ए-शराब, दिलवालों का हाल ख़राब

दिलवालों का हाल ख़राब, दिलवालों का हाल ख़राब
दिलवालों का हाल ख़राब, दिलवालों का हाल ख़राब
दिलवालों का हाल ख़राब, दिलवालों का हाल ख़राब



Credits
Writer(s): Qaisarul Jafri, Ali-ghani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link