Kisne Bhige Hue Balon

किसने भीगे हुए बालों से ये झटका पानी?
झूमकर आई घटा, टूट के बरसा पानी, टूट के बरसा पानी
किसने भीगे हुए बालों से ये झटका पानी?
झूमकर आई घटा, टूट के बरसा पानी, टूट के बरसा पानी

रो लिया फूट के, सीने में जलन अब क्यूँ हो?
रो लिया फूट के, सीने में जलन अब क्यूँ हो?
रो लिया फूट के, सीने में जलन अब क्यूँ हो?

आग पिघला के निकाला है ये जलता पानी
आग पिघला के निकाला है ये जलता पानी
किसने भीगे हुए बालों से ये झटका पानी?
झूमकर आई घटा, टूट के बरसा पानी, टूट के बरसा पानी

कोई मतवाली घटा थी कि जवानी की उमंग?
कोई मतवाली घटा थी कि जवानी की उमंग?
कोई मतवाली घटा थी कि जवानी की उमंग?

जी बहा ले गया बरसात का पहला पानी
जी बहा ले गया बरसात का पहला पानी
किसने भीगे हुए बालों से ये झटका पानी?
झूमकर आई घटा, टूट के बरसा पानी, टूट के बरसा पानी

ये पसीना वही आँसू हैं जो पी जाते थे तुम
ये पसीना वही आँसू हैं जो पी जाते थे तुम
ये पसीना वही आँसू हैं जो पी जाते थे तुम

Arzoo, लो वो खुला भेद, वो फूटा पानी
Arzoo, लो वो खुला भेद, वो फूटा पानी
किसने भीगे हुए बालों से ये झटका पानी?
झूमकर आई घटा, टूट के बरसा पानी
झूमकर आई घटा, टूट के बरसा पानी, टूट के बरसा पानी



Credits
Writer(s): Pankaj Udhas, Arzoo Lucknowi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link