Dil Dena Hai To De De

दिल देना है तो दे-दे, वरना ये हम चले
दिल देना है तो दे-दे, वरना ये हम चले
दिल लेना है तो ले-ले, वरना ये हम चले

दिल देना है तो दे-दे, वरना ये हम चले
हो-हो-हो, दिल देना है तो दे-दे, वरना ये हम चले

तेरे वादों की वादियों में सैर करने की आरज़ू है
प्यार की इस खाली सड़क पे एक मैं हूँ और एक तू है
आँखों में जो ठहरी हुई थी, बात वो आयी है लबों पर
जो तुझे मुझसे बोलना था, ले वो अब कहती हूँ मैं खुल कर

कुछ सुनना है तो सुन ले, वरना ये हम चले
हो-हो-हो, दिल देना है तो दे-दे, वरना ये हम चले

तेरी ख़ामोशी ने क़सम से दिल को दीवाना कर दिया है
मीठा-मीठा सा दर्द तूने मेरे सीने में भर दिया है
हाए, बह रही हूँ मैं जिस नशे में, काश उसमें बह जाए तू भी
मेरी तरह बेचैन होकर ढाई अक्षर कह जाए तू भी

कुछ कहना है तो कह ले, वरना ये हम चले
हो-हो-हो, दिल देना है तो दे-दे, वरना ये हम चले

अपने हाथों से मेरे सर पे लाल चुनरी लाकर ओढ़ा दे
मेरी सूनी उँगली में सजना धीरे से एक छल्ला सजा दे
अपनी पलकों की पालकी में मुझको ले जा दुल्हन बना के
चुन लिया है बस एक तुझको, मेरे दिल ने दुनिया भुला के

हमें चुनना है तो चुन ले, वरना ये हम चले
हो-हो-हो, दिल देना है तो दे-दे, वरना ये हम चले

दिल लेना है तो ले-ले, वरना ये हम चले
दिल देना है तो दे-दे, वरना ये हम चले
हाँ-हाँ-हाँ, दिल देना है तो दे-दे, वरना ये हम चले



Credits
Writer(s): Raam Laxman, Dev Kohli, Israr Ansari Suman Sari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link