Aesi Rang De Piya

ऐसी रंग दे पिया, दाग़ ना लगे कभी
ऐसी रंग दे पिया, दाग़ ना लगे कभी
सैयाँ, मेरी चुनरी कोरी है अभी
सैयाँ, मेरी चुनरी कोरी है अभी

ऐसी रंग दे पिया, दाग़ ना लगे कभी
ऐसी रंग दे पिया, दाग़ ना लगे कभी
सैयाँ, मेरी चुनरी कोरी है अभी
सैयाँ, मेरी चुनरी कोरी है अभी

मलमल की है मेरी चोली रे
रेशम का है मेरा घाघरा
लुट गया कोई मुझको देख के
मर गया कोई होके बाँवरा

रंग तेरा और भी आफ़त ढाएगा
एक पल मेरे अंग से लग जा कभी

ऐसी रंग दे पिया, दाग़ ना लगे कभी
ऐसी रंग दे पिया, दाग़ ना लगे कभी
सैयाँ, मेरी चुनरी कोरी है अभी
सैयाँ, मेरी चुनरी कोरी है अभी

कहीं बलखाऊँ एक चाल पे
तेरी गलियों में ऐसी खोई रे
पड़ी किसकी नज़र कि, हाय, राम?
चुभ गई तन में जैसी सूई रे

गोरी, तुम क्या करो और हम क्या करें?
जुल्मी होती है दिल की लगी

ऐसी रंग दे पिया, दाग़ ना लगे कभी
ऐसी रंग दे पिया, दाग़ ना लगे कभी
सैयाँ, मेरी चुनरी कोरी है अभी
सैयाँ, मेरी चुनरी कोरी है अभी

तेरी छल-बल से ये डर है कि तू
मेरे हाथों से निकल जाए ना
अब तो कह दी, मगर, सुन पिया
ये तेरी बात मुझे भाए ना

अरे-रे-रे, तू चली ये कहाँ रूठ के?
मैं तो करता था ज़रा दिल्लगी

ऐसी रंग दे पिया, दाग़ ना लगे कभी
(ऐसी रंग दे पिया, दाग़ ना लगे कभी)
सैयाँ, मेरी चुनरी कोरी है अभी
(सैयाँ, मेरी चुनरी कोरी है अभी)

(ऐसी रंग दे पिया, दाग़ ना लगे कभी)
(सैयाँ, मेरी चुनरी कोरी है अभी)
(सैयाँ, मेरी चुनरी कोरी है अभी)
(सैयाँ, मेरी चुनरी कोरी है अभी)
(सैयाँ, मेरी चुनरी कोरी है अभी)



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Nagrath Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link