Garibon Ke Daata

ग़रिबों के दाता शिरडी के साईं
ग़रिबों के दाता शिरडी के साईं

उन्हीं में है सारी दुनिया समाई
उन्हीं में है सारी दुनिया समाई

ग़रिबों के दाता शिरडी के साईं
ग़रिबों के दाता शिरडी के साईं

ना आया वहाँ से कभी कोई ख़ाली
ना आया वहाँ से कभी कोई ख़ाली
तू क्यूँ माँगता है जहाँ से सवाली?
तू क्यूँ माँगता है जहाँ से सवाली?

वहाँ तेरी बिगड़ी क़िस्मत बनेगी
साईं के दर पे चला जा सवाली
ये दुनिया है सारी उन्हीं की बनाई
ये दुनिया है सारी उन्हीं की बनाई

उन्हीं में है सारी दुनिया समाई
उन्हीं में है सारी दुनिया समाई

ग़रिबों के दाता शिरडी के साईं
ग़रिबों के दाता शिरडी के साईं

दया मेरे साईं की तुझपे जो होगी
दया मेरे साईं की तुझपे जो होगी
कभी कोई तुझपे मुसीबत ना होगी
कभी कोई तुझपे मुसीबत ना होगी

दुख-दर्द सारे तेरे मिटेंगे
साईं के दर पे ख़ुशियाँ मिलेंगी
मन की मुरादें सभी ने है पाई
मन की मुरादें सभी ने है पाई

उन्हीं में है सारी दुनिया समाई
उन्हीं में है सारी दुनिया समाई

ग़रिबों के दाता शिरडी के साईं
ग़रिबों के दाता शिरडी के साईं

साईं का सबको मिला है सहारा
साईं का सबको मिला है सहारा
साईं जगत का ही पालनहारा
साईं जगत का ही पालनहारा

मन को ख़ुशियाँ वहीं पे मिलेंगी
सबका है मालिक वो साईं हमारा
भक्तों की सारी विपदा मिटाए
भक्तों की सारी विपदा मिटाए

उन्हीं में है सारी दुनिया समाई
उन्हीं में है सारी दुनिया समाई

ग़रिबों के दाता शिरडी के साईं
ग़रिबों के दाता शिरडी के साईं

ग़रिबों के दाता शिरडी के साईं
ग़रिबों के दाता शिरडी के साईं



Credits
Writer(s): A.d. Michael, Dhruv Pande
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link