Teri Duniya Mein Jeene - From "Shor"

तेरी दुनिया में जीने से तो बेहतर है कि मर जाएँ

तेरी दुनिया में जीने से तो बेहतर है कि मर जाएँ
वही आँसू, वही आहें, वही ग़म है, किधर जाएँ?
तेरी दुनिया में जीने से तो बेहतर है कि मर जाएँ

कोई तो ऐसा घर होता, जहाँ से प्यार मिल जाता

कोई तो ऐसा घर होता, जहाँ से प्यार मिल जाता
वही बेगाने चेहरे हैं, जहाँ पहुँचे, जिधर जाएँ
तेरी दुनिया में जीने से तो बेहतर है कि मर जाएँ

अरे, ओ, आसमाँ वाले, बता इसमें बुरा क्या है?
अरे, ओ, आसमाँ वाले...
अरे, ओ, आसमाँ वाले, बता इसमें बुरा क्या है?
अरे, ओ, आसमाँ वाले...

ख़ुशी के चार झोंके 'गर इधर से भी गुज़र जाएँ
तेरी दुनिया में जीने से तो बेहतर है कि मर जाएँ
वही आँसू, वही आहें. वही ग़म है, किधर जाएँ?



Credits
Writer(s): S.d. Burman, Deepak Pandit
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link