Yeh Dil Ye Pagal Dil Mera Awargi - Original

ये दिल ये पागल दिल मेरा
ये दिल ये पागल दिल मेरा
क्यू बुझ गया आवारगी

ये दिल ये पागल दिल मेरा
क्यू बुझ गया आवारगी
इस दश्त मे इक शहर था
इस दश्त मे इक शहर था
वो क्या हुआ आवारगी
ये दिल ये पागल दिल मेरा

कल शब मुझे बेशक्ल की
आवाज़ ने चौंका दिया

कल शब मुझे बेशक्ल की
आवाज़ ने चौंका दिया
मैने कहा तू कौन है?
मैने कहा तू कौन है?
उसने कहा आवारगी
इस दश्त मे इक शहर था
इस दश्त मे इक शहर था
वो क्या हुआ आवारगी
ये दिल ये पागल दिल मेरा

ये दर्द की तनहाईयाँ

ये दर्द की तनहाईयाँ
ये दश्त का वीरा सफ़र
हम लोग तो उकता गये
हम लोग तो उकता गये
अपनी सुना आवारगी
इस दश्त मे इक शहर था
इस दश्त मे इक शहर था
वो क्या हुआ आवारगी
ये दिल ये पागल दिल मेरा

इक अजनबी झोके ने जब पूछा मेरे गम का सबब

इक अजनबी झोके ने जब पूछा मेरे गम का सबब
सेहरा की भीगी रेत पर
सेहरा की भीगी रेत पर
मैने लिखा आवारगी
इस दश्त मे इक शहर था
इस दश्त मे इक शहर था
वो क्या हुआ आवारगी
ये दिल ये पागल दिल मेरा

कल रात तन्हा चाँद को
देखा था मैने ख्वाब मे

कल रात तन्हा चाँद को
देखा था मैने ख्वाब मे
मोहसिन मुझे रास आएगी
मोहसिन मुझे रास आएगी
शायद सदा आवारगी
ये दिल ये पागल दिल मेरा
क्यों बुझ गया आवारगी

इस दश्त मे इक शहर था
इस दश्त मे इक शहर था
वो क्या हुआ आवारगी
ये दिल ये पागल दिल मेरा
क्यों बुझ गया आवारगी
आवारगी, आवारगी



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link