Beete Huye Lamhon Ki Kasak

अभी अलविदा मत कहो, दोस्तों
ना जाने कहाँ फिर मुलाक़ात हो
ना जाने कहाँ फिर मुलाक़ात हो
क्योंकि

बीते हुए लमहों की कसक साथ तो होगी
बीते हुए लमहों की कसक साथ तो होगी
खाबों ही में हो चाहे, मुलाक़ात तो होगी

बीते हुए लमहों की कसक साथ तो होगी
खाबों ही में हो चाहे, मुलाक़ात तो होगी
बीते हुए लमहों की कसक साथ तो होगी

ये प्यार में डूबी हुई रंगीन फ़ज़ाएँ
ये प्यार में डूबी हुई रंगीन फ़ज़ाएँ
ये चेहरे, ये नज़रें, ये जवाँ रुत, ये हवाएँ

हम जाए कहीं इनकी महक साथ तो होगी
हम जाए कहीं इनकी महक साथ तो होगी
बीते हुए लमहों की कसक साथ तो होगी
खाबों ही में हो चाहे, मुलाक़ात तो होगी

फूलों की तरह दिल में बसाए हुए रखना
फूलों की तरह दिल में बसाए हुए रखना
यादों के चिराग़ों को जलाए हुए रखना

लंबा है सफ़र इसमें कहीं रात तो होगी
लंबा है सफ़र इसमें कहीं रात तो होगी
खाबों ही में हो चाहे, मुलाक़ात तो होगी
बीते हुए लमहों की कसक साथ तो होगी

ये साथ गुज़ारे हुए लमहात की दौलत
ये साथ गुज़ारे हुए लमहात की दौलत
जज़्बात की दौलत, ये ख़यालात की दौलत

कुछ पास ना हो, पास ये सौग़ात तो होगी
कुछ पास ना हो, पास ये सौग़ात तो होगी
बीते हुए लमहों की कसक साथ तो होगी
खाबों ही में हो चाहे, मुलाक़ात तो होगी

बीते हुए लमहों की कसक साथ तो होगी
बीते हुए लमहों की कसक साथ तो होगी



Credits
Writer(s): Haasan Kamal, Ravi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link