Jaise Mera Roop Rangila

जैसा मेरा रूप रंगीला वैसा मिले जवां
तो सौदा पट जाए
हाय, हाय
जैसा मेरा रूप रंगीला वैसा मिले जवां

तो सौदा पट जाए
जैसा मेरा रूप रंगीला वैसा मिले जवां
तो सौदा पट जाए

एक उमरिया बाली मेरी उसपर चढ़े जवानी
उसके ऊपर नशा रूप का हो गई मैं दीवानी
एक उमरिया बाली मेरी उसपर चढ़े जवानी
उसके ऊपर नशा रूप का हो गई मैं दीवानी

ऐसे में फिर साथ तुम्हारा और ये रात सुहानी
मुमकिन है हो जाए हमसे आज कोई नादानी
डरती हूँ कुछ हो ना जाए डोल रहा इमां

ये दिल ना लूट जाए
जैसा मेरा रूप रंगीला वैसा मिले जवां
तो सौदा पट जाए

इसका दिल, उसका दिल, सबका दिल है काला
खोल रहा हर कोई देखो एक दूजे का ताला
इसका दिल, उसका दिल, सबका दिल है काला
खोल रहा हर कोई देखो एक दूजे का ताला

सोने का पिंजरा ले कोई खड़ा उधर दिलवाला
इधर जाल ले घूम रहा है मुझे पकड़ने वाला
किस पर करूँ भरोसा सारे लोग यहाँ बेईमान

गला ना कट जाए
जैसा मेरा रूप रंगीला वैसा मिले जवां
तो सौदा पट जाए

हाय, हाय
जैसा मेरा रूप रंगीला वैसा मिले जवां
तो सौदा पट जाए



Credits
Writer(s): Jaikshan Shankar, Sharma Vishweshwar Pandir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link