Gham Chhodke Manao Rang

हो, इस दुनिया में जीना हो तो सुन लो मेरी बात
इस दुनिया में जीना हो तो सुन लो मेरी बात
ग़म छोड़ के मनाओ रंगरेली
और मान लो जो कहती थी केलि
ग़म छोड़ के मनाओ रंगरेली
और मानलो जो कहती थी केलि

जीना उसका जीना है जो हँसते-गाते जी ले
ज़ुल्फ़ों की घनघोर घटा में नैन के सागर पी ले
जीना उसका जीना है जो हँसते-गाते जी ले
ज़ुल्फ़ों की घनघोर घटा में नैन के सागर पी ले
जो करना है आज ही कर लो, कल को किसने देखा
आई हैं रंगीन बहारें ले के दिन रंगीले

हो, इस दुनिया में जीना हो तो सुन लो मेरी बात
इस दुनिया में जीना हो तो सुन लो मेरी बात
ग़म छोड़ के मनाओ रंगरेली
और मान लो जो कहती थी केलि
ग़म छोड़ के मनाओ रंगरेली
और मान लो जो कहती थी केलि

मैं अलबेली चिंगारी हूँ, नाचूँ और लहराऊँ
दामन -दामन फूल खिलाऊँ और खुशियाँ बरसाऊँ
मैं अलबेली चिंगारी हूँ, नाचूँ और लहराऊँ
दामन-दामन फूल खिलाऊँ और खुशियाँ बरसाऊँ
दुनियावालों तुम क्या जानो जीने की ये बातें
आओ मेरी महफ़िल में तो ये बातें समझाऊँ

हो, इस दुनिया में जीना हो तो सुन लो मेरी बात
इस दुनिया में जीना हो तो सुन लो मेरी बात
ग़म छोड़ के मनाओ रंगरेली
और मान लो जो कहती थी केलि
ग़म छोड़ के मनाओ रंगरेली
और मान लो जो कहती थी केलि

जो भी होगा हम देखेंगे, ग़म से क्यूँ घबराएँ?
इस दुनिया के बाग़ में लाखों पंछी आएँ-जाएँ
जो भी होगा हम देखेंगे, ग़म से क्यूँ घबराएँ?
इस दुनिया के बाग़ में लाखों पंछी आएँ-जाएँ
ऐश के बंदों ऐश करो तुम, छोड़ो ये ख़ामोशी
लोग वही तो ज़िंदादिल हैं कर बैठे जो चाहें

हो, इस दुनिया में जीना हो तो सुन लो मेरी बात
इस दुनिया में जीना हो तो सुन लो मेरी बात
ग़म छोड़ के मनाओ रंगरेली
और मान लो जो कहती थी केलि
ग़म छोड़ के मनाओ रंगरेली
और मान लो जो कहती थी केलि



Credits
Writer(s): Jaikshan Shankar, Jaipuri Hasrat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link