Yeh Hansta Hua Carvan Zindagi Ka

ये हँसता हुआ कारवाँ ज़िंदगी का
ना पूछो चला है किधर
तमन्ना है ये साथ चलते रहें हम
ना बीते कभी ये सफ़र

ये हँसता हुआ कारवाँ ज़िंदगी का
ना पूछो चला है किधर
हाँ, तमन्ना है ये साथ चलते रहें हम
ना बीते कभी ये सफ़र
वाह! वाह!

ज़मीं से सितारों की दुनिया में जाएँ
हाँ-हाँ, वहाँ भी यही गीत उल्फ़त के गाएँ
अच्छा, ज़मीं से सितारों की दुनिया में जाएँ
वहाँ भी यही गीत उल्फ़त के गाएँ

मोहब्बत की दुनिया हो, ग़म से बेगाना
रहे ना किसी का भी डर
अजी, डर कैसा

ये हँसता हुआ कारवाँ ज़िंदगी का
ना पूछो चला है किधर
तमन्ना है ये साथ चलते रहें हम
ना बीते कभी ये सफ़र
चलिए

बहारों के दिन हों, जवाँ हों नज़ारे
आह हा-हा-हा
हसीं चाँदनी हो नदी के किनारे
क्या बात है

बहारों के दिन हों, जवाँ हों नज़ारे
हसीं चाँदनी हो नदी के किनारे
ना आए जहाँ भूल कर बदनसीबी
बनाएँ वहीं अपना घर
ना-ना, ना-ना-ना

ये हँसता हुआ कारवाँ ज़िंदगी का
ना पूछो चला है किधर
तमन्ना है ये साथ चलते रहें हम
ना बीते कभी ये सफ़र



Credits
Writer(s): Hemant Kumar, S H Bihari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link