Ae Bhai Tu Kahan Se Aai

ए बाई
ए बाई

ए बाई, तू कहाँ से आई?
ओ, कौन से नगर तुझे जाना?
ए बाई, तू कहाँ से आई?
ओ, कौन से नगर तुझे जाना?

साथ मुझे ले-ले, अकेली ना जाना
के अच्छा नहीं है ज़माना

सदके मस्तानी चाल के, दे दूँ कलेजा निकाल के
सदके मस्तानी चाल के, दे दूँ कलेजा निकाल के
फूल सी नाज़ुक जवानी को रखूँगा मैं संभाल के

जायेगी अब तू कहाँ?
रह जा दिलबर यहाँ, रह जा, रह जा ना

ए बाई, ए-ए, ए-ए, ए-ए
ए बाई, तू कहाँ से आई?
ओ, कौन से नगर तुझे जाना?

साथ मुझे ले-ले, अकेली ना जाना
के अच्छा नहीं है ज़माना

हाय रे, बाली उमरिया, पतली पतंग सी कमरिया
हाय रे, बाली उमरिया, पतली पतंग सी कमरिया
पाँव जहाँ रख दे तू गोरी, थर-थर काँपे डगरिया

ज़ुल्मी तेरी अदा
मैं तो घायल हुआ, जाना-ओ-जाना

ए बाई, ए-ए, ए-ए, ए-ए
ए बाई, तू कहाँ से आई?
ओ, कौन से नगर तुझे जाना?

साथ मुझे ले-ले, अकेली ना जाना
के अच्छा नहीं है ज़माना

ए बाई, ए-ए, ए-ए, ए-ए



Credits
Writer(s): Laxmikant Pyarelal, Rajinder Krishan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link