Jab Tak Ki Hai Akash Pe Chand Aur

जब तक कि हैं आकाश पे चाँद और सितारे
भगवान, सलामत रहें माँ-बाप हमारे
(जब तक कि हैं आकाश पे चाँद और सितारे)
(भगवान, सलामत रहें माँ-बाप हमारे)

माँ-बाप का दिल है किसी तीरथ से भी प्यारा
(माँ-बाप का दिल है किसी तीरथ से भी प्यारा)
हो, हँस-हँस के उठाते हैं वो दुख-दर्द हमारा

फिर क्यूँ ना हर एक साँस दुआ बनके पुकारे?
(भगवान, सलामत रहें माँ-बाप हमारे)

कहते हैं कि माँ-बाप का दिल जिसने दुखाया
आकाश पे भगवान को भी उसने रुलाया
कहते हैं कि माँ-बाप का दिल जिसने दुखाया
आकाश पे भगवान को भी उसने रुलाया

दुनिया की हर एक चीज़ से माँ-बाप हैं प्यारे
(भगवान, सलामत रहें माँ-बाप हमारे)
जब तक कि हैं आकाश पे चाँद और सितारे
(भगवान, सलामत रहें माँ-बाप हमारे)



Credits
Writer(s): Madan Mohan, Raja Mehdi Ali Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link