Tumhare Khwab Sajane Ko - Aakhri Mujra / Soundtrack Version

वफ़ाओं के फूलों को पूछेगा कौन?
सभी को लबों का चमन चाहिए
आ, दिलों का ख़रीदार कोई नहीं
जिसे चाहिए बस बदन चाहिए

तुम्हारे ख़्वाब सजाने को
तुम्हारे ख़्वाब सजाने को
हक़ीक़त छोड़ के आए है
हक़ीक़त छोड़ के आए है

निगाहें तुम से मिलाने को
निगाहें तुम से मिलाने को
हम रिश्तें तोड़ के आए है
तुम्हारे ख़्वाब सजाने को

हमेशा को हुई किस की?
बड़ी हरजाई दुनिया है
मिले दो पल तुम्हारा साथ
बस इतनी तमन्ना है

मुरव्वत के लिए देखो
मुरव्वत के लिए देखो
मोहब्बत छोड़ के आए है

तुम्हारे ख़्वाब सजाने को
हक़ीक़त छोड़ के आए है
हक़ीक़त छोड़ के आए है
तुम्हारे ख़्वाब सजाने को

तुम्हारे दोस्तों में यूँ
बहुत से नाम आएँगे
पड़ेगा वक़्त जिस दम
हम तुम्हारे काम आएँगे

दोबारा दिल करो घायल
दोबारा दिल करो घायल
कि दिल फिर जोड़ के आए है

तुम्हारे ख़्वाब सजाने को
हक़ीक़त छोड़ के आए है
हक़ीक़त छोड़ के आए है

निगाहें तुम से मिलाने को
हम रिश्तें तोड़ के आए है
तुम्हारे ख़्वाब सजाने को



Credits
Writer(s): Shyamlal Harlal Rai Indivar, Kalyanji Anandji
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link