Ek Chatur Naar Karke Sringar - From "Padosan"

एक चतुर नार करके सिंगार
एक चतुर नार करके सिंगार
मेरे मन के द्वार ये घुसत जात
हम मरत जात, अरे, ए, ए, ए

चतुर नार करके सिंगार
प, नि, सा, ग-ग-ग-नि-नि-सा
द-नि-द-द-द-प
प-द-सि-नि-स, ग-रे-स-द-प, म-प-ग-रे
चतुर नार करके सिंगार

अँ, धाम (ஐயோ) अरे, धाम (धाय)
अरे, थाम, थाम, थाम, रुक
Hmm, vrum, hmm, vrum

Hmm, आ-आ, ए-ए, इ-इ, उ-उ, ए, ओई-ओई, अम्हः
Hmm, नमः नमः नमः नमः नमः नमः नमः नमः नमः नमः नाः
Hmm, बोलो, बोलो, बोलो, बोलो रे
बोलो, बोलो, बोलो, बोलो रे
बोलो, बोलो, बोलो, बोलो रे

एक चतुर नार बड़ी होशियार
एक चतुर नार बड़ी होशियार
अपने ही जाल में फँसत जात
हम हँसत जात, अरे, hahahaha
एक चतुर नार बड़ी होशियार

तू क्यूँ? छी रे

तू क्यूँ, गोरी, ध्यान धरे?
करे लाख-लाख दुनिया चतुराई
छुट्टी कर दूँगा मैं उसकी
अबके जो आवाज़ लगाई
छुट्टी कर दूँगा

सब चले गए, सब चले गए
चिता गुड़, चितिंग चिता गुड़, खेदी कुचकाए
खेदी कुचकाए, खेदी कुचकाए, हाय, हाय

जा रे, जा रे, कारे कागा
का-का-का क्यूँ शोर मचाए?
उस नारी का दास ना बन
जो राह चलत को राह भुलाए

काला रे
काला रे, जा रे, जा रे
खारे नाले में जा के तू मुँह धो के आ
काला रे, का-रे, गा-रे (ये गड़बड़ जी)

ओ, गा-रे, गा-रे (ये सुर बदल दिया)
ओ, गा-रे, गा-रे (ये हमको भटका दिया)
ओ, गा-रे, गा-रे (ये सुर किधर है जी?)
ये सुर, ये, என்னைய்யா இது!

ये, एक चतुर नार, हम छोड़ेगा नहीं जी
एक चतुर नार, हम पकड़ के रखेगा जी
मेरे मन के द्वार, ये घुसत जात
हम मरत जात, अरे, ए, ए, ए
चतुर नार करके सिंगार

नाच ना जाने, आँगन टेढ़ा
तू क्या जाने, क्या है नारी
जिस तन लागे मोरे नैना
उसपे सारी दुनिया वारी

नाच ना जाने, आँगन टेढ़ा
टेढ़ा, टेढ़ा, टेढ़ा, टेढ़ा, टेढ़ा
टेढ़ा, टेढ़ा, टेढ़ा, टेढ़ा

ओ, टेढ़े (जोय), ओ, केड़े (ओय आ)
अरे, सीधे हो जा रे, सीधे हो जा रे, सीधे हो जा

वाह री, चँदनिया, वाह रे, चकोरे
राम बनाई ये कैसी जोड़ी
करे नचैय्या ता-ता-थैय्या
ताल पे नाचे लंगड़ी घोड़ी

अरे, देखी, अरे, देखी तेरी चतुराई (ये फिर गड़बड़)
अरे, देखी तेरी चतुराई (फिर भटकाया)
तुझे सुर की समझ नहीं आई
तूने कोरी घास ही खाई

अरे, घोड़े (ये घोड़ा बोला)
ओ, निगोड़े (ये गाली दिया)
अरे, देखी तेरी चतुराई (एक चतुर नार करके...)
घोड़े, देखी तेरी चतुराई (एक चतुर नार करके...)
ओ, घोड़े, देखी तेरी चतुराई (एक चतुर नार करके...)

एक चतुर नार...
ए रे, घोड़े तेरे... (एक चतुर नार)
ஐயோ, घोड़े तेरे... (ओ, एक चतुर नार)
ஐயோ, घोड़े तेरी... (आ, ஐயோ घोड़ी तेरी...)
ஐயோ, घोड़े तेरी, एक चतुर नार, ஐயோ घोड़े तेरी...

ये घोड़ा, चतुर, घोड़ा, ये क्या रे? घोड़ा-चतुर, घोड़ा-चतुर
एक पे रहना, या घोड़ा बोलना, या चतुर बोलना, गाओ

एक चतुर नार करके सिंगार
एक चतुर नार बड़ी होशियार
मेरे मन के द्वार ये घुसत जात
अपने ही जाल में फँसत जात

हम मरत जात, अरे, अई, अई, अई, अई, अई
चतुर नार (बड़ी होशियार)
करके सिंगार (अपने ही जाल)
मेरे मन के द्वार (अरे, फँसत जात)

ये घुसत जात (हम हँसत जात)
हम मरत जात (mmm)
सा, रे, गा, मा (मरत जात, मरत जात)
प, ध (ये अटक गया, ஐயோ, ஐயோ அம்மா)



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link