Salam Kijiye - From "Aandhi"

Aarti मन मानती, कहना क्यूँ नहीं मानती?
पाठशाले में छुट्टी हो गई, बस्ता क्यूँ नहीं बाँधती?
बस्ता क्यूँ नहीं बाँधती? बस्ता क्यूँ नहीं बाँधती?

आ, सलाम कीजिए, आई हैं...
हाँ, सलाम कीजिए, आई हैं Aarti Devi
आ, ये ठेकेदार हैं, भारत की भारती देवी

सलाम कीजिए, आली जनाब आए हैं
सलाम कीजिए, आली जनाब आए हैं
ये पाँच सालों का देने हिसाब आए हैं
सलाम कीजिए, आली जनाब आए हैं

ये पाँच सालों का देने हिसाब आए हैं
सलाम कीजिए, आली जनाब आए हैं
ओ, सलाम कीजिए (ओ, सलाम कीजिए)
ओ, सलाम कीजिए, आली जनाब आए हैं

जो इन ख़ुदाओं को सजदा करे, ना काफ़िर है
बस एक vote नहीं है, ये जान हाज़िर है
ओ, बहुत लगाए-उतारे हैं नाम के label
चलाई कुर्सियाँ हमने, जमाए हैं table

आ, हिसाब दीजिए...
हिसाब दीजिए, हम बे-हिसाब आए हैं
आ, हिसाब दीजिए, हम बे-हिसाब आए हैं

तो मिलकर सलाम कीजिए, आली जनाब आए हैं
ये पाँच सालों का देने हिसाब आए हैं
सलाम कीजिए, आली जनाब आए हैं

हमारे vote ख़रीदेंगे अन्न देकर
ये नंगे जिस्म छुपा देते हैं कफ़न देकर
आ, ये जादूगर हैं, ये चुटकी में काम करते हैं
ये भूख-प्यास को बातों से राम करते हैं

आ, हमारे हाल पे...
हमारे हाल पे लिखने किताब आए हैं
हमारे हाल पे लिखने किताब आए हैं

अरे, भई, इसलिए सलाम कीजिए, आली जनाब आए हैं
सलाम कीजिए, आली जनाब आए हैं
ये पाँच सालों का देने हिसाब आए हैं
सलाम कीजिए, आली जनाब आए हैं

ये पाँच सालों का देने हिसाब आए हैं, आए हैं, आए हैं
सलाम कीजिए, आली जनाब आए हैं

हमारी ज़िंदगी अपनी है, आपकी तो नहीं
ये ज़िंदगी है ग़रीबी की, पाप की तो नहीं
आ, ये vote देंगे, मगर, अबके यूँ नहीं देंगे
चुनाव आने दो हम, आप से निपट लेंगे

हाँ, कि पहले देख ले...
कि पहले देख ले क्या इंक़िलाब लाए हैं
कि पहले देख ले क्या इंक़िलाब लाए हैं
Hahaha, ये इंक़िलाब लाए हैं, हाँ

सलाम कीजिए, आली जनाब आए हैं
सलाम कीजिए, आली जनाब आए हैं
ये पाँच सालों का देने हिसाब आए हैं
सलाम कीजिए, आली जनाब आए हैं

आ, सलाम कीजिए (ओ, सलाम कीजए)
ओ, सलाम कीजिए आली जनाब आए हैं

ये पाँच सालों का देने हिसाब आए हैं, आए हैं, आए हैं
सलाम कीजिए, आली जनाब आए हैं



Credits
Writer(s): Gulzar, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link