Jab Chhaye Mera Jadoo - From "Lootmaar"

हम्म, जब छाये मेरा जादू
कोई बच न पाये, हाय
जब छाये मेरा जादू
कोई बच न पाये, हा

फूलों की नरमी हूँ मैं
शोलों की गर्मी हूँ मैं
फूलों की नरमी हूँ मैं
शोलों की गर्मी हूँ मैं
तूफ़ानों की हलचल हूँ
हवाओं का आँचल हूँ मैं
जो ढूँढे वो पाये
फिर भी हाथ न आये, हा
जब छाये मेरा जादू
कोई बच न पाये, हाय

कभी मैं दर्द जगाती हूँ
कभी मैं ज़ख़्म मिटाती हूँ
कभी मैं दर्द जगाती हूँ
कभी मैं ज़ख़्म मिटाती हूँ
कभी मैं राज़ छुपाती हूँ
कभी ख़ुद राज़ बन जाती हूँ
दुल टूटे, हाँ साथ छूटे
फिर भी तू पीछे आये, हा
जब छाए मेरा जादू
कोई बच न पाये, हाय

मुझसे तुम टकराना ना
आके यहाँ पछताना ना
मुझसे तुम टकराना ना
आके यहाँ पछताना ना
मेरा बदन पिघला सोना
जान भी जाये खबर हो न
ये मस्ती, हे नहीं सस्ती
दिलवाला ही बोली लगाये, हाय
जब छाए मेरा जादू
कोई बच न पाये, हाय



Credits
Writer(s): Amit Khanna, Rajesh Roshan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link