Jiska Koi Nahin - From "Laawaris"

इक दिन किसी फ़क़ीर ने इक बात कही थी
अब जाके दिल ने माना, माना वो बात सही थी
जिसका कोई नहीं, उसका तो ख़ुदा है, यारों

जिसका कोई नहीं, उसका तो ख़ुदा है, यारों
जिसका कोई नहीं, उसका तो ख़ुदा है, यारों

मैं नहीं कहता...
मैं नहीं कहता किताबों में लिखा है, यारों
जिसका कोई नहीं, उसका तो ख़ुदा है, यारों
हाँ, ख़ुदा है, यारों

हम तो क्या है, ओ-ओ
हम तो क्या है, वो फ़रिश्तों को आज़माता है
हम तो क्या है, वो फ़रिश्तों को आज़माता है
बनाकर हम को मिटाता है, फिर बनाता है

आदमी टूट के, ओ-ओ
आदमी टूट के १०० बार जुड़ा है, यारों
जिसका कोई नहीं, उसका तो ख़ुदा है, यारों
जिसका कोई नहीं, उसका तो ख़ुदा है, यारों
हाँ, ख़ुदा है, यारों

कब तलक हम से, ओ-ओ
कब तलक हम से ये तक़दीर भला रूठेगी
कब तलक हम से ये तक़दीर भला रूठेगी
इन अँधेरों से उजाले की किरण फूटेगी

ग़म के दामन में, ओ-हो
ग़म के दामन में कहीं चैन छुपा है, यारों
जिसका कोई नहीं, उसका तो ख़ुदा है, यारों
जिसका कोई नहीं, उसका तो ख़ुदा है, यारों

मैं नहीं कहता...
मैं नहीं कहता किताबों में लिखा है, यारों
जिसका कोई नहीं, उसका तो ख़ुदा है, यारों
हाँ, ख़ुदा है, यारों



Credits
Writer(s): Anjaan, Anandji V Shah, Kalyanji Virji Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link