Jaadoo, Pt. 1

जादू, जादू, जादू
जादू, जादू, जादू

जादू मेरा चल गया, कोई कहीं मर गया
जादू मेरा चल गया, कोई कहीं मर गया
सारा कुसूर, कुसूर मेरी आँखों का है
ओ, ये सुरूर, सुरूर मीठी बातों का है

जादू मेरा चल गया, कोई कहीं मर गया
जादू मेरा चल गया, कोई कहीं मर गया
सारा कुसूर, कुसूर मेरी आँखों का है
ओ, ये सुरूर, सुरूर मीठी बातों का है
जादू मेरा चल गया, कोई कहीं मर गया

मैं ऐसी परी हूँ, मुझे देखे ये जहाँ
क़दमों में लाए मेरे दिल और जाँ
झुकता है मेरे लिए नीला आसमाँ
सब ही पुकारे मुझे, "जान-ए-जहाँ"

सारा कुसूर, कुसूर मेरी आँखों का है
ओ, ये सुरूर, सुरूर मीठी बातों का है

जादू मेरा चल गया, कोई कहीं मर गया
जादू मेरा चल गया, कोई कहीं मर गया
सारा कुसूर, कुसूर मेरी आँखों का है
ओ, ये सुरूर, सुरूर मीठी बातों का है
जादू मेरा चल गया, कोई कहीं मर गया

चलती हूँ मैं तो चले साथ जहाँ
रुकती हूँ मैं तो रुक जाए जहाँ
हँसती हूँ मैं तो सारी दुनिया हँसे
रोऊँ तो रोएगा सारा जहाँ

सारा कुसूर, कुसूर मेरी आँखों का है
ओ, ये सुरूर, सुरूर मीठी बातों का है

जादू मेरा चल गया, कोई कहीं मर गया
जादू मेरा चल गया, कोई कहीं मर गया
सारा कुसूर, कुसूर मेरी आँखों का है
ओ, ये सुरूर, सुरूर मीठी बातों का है

जादू मेरा चल गया, कोई कहीं मर गया
जादू मेरा चल गया, कोई कहीं मर गया



Credits
Writer(s): Jaipuri Hasrat, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link