Baby Doll

Hi, I am Alisha
प्यार से लोग मुझे baby doll कहते हैं

देखो-देखो मैं हूँ baby doll
मेरी आँखों में जादू भरा
देखो-देखो मैं हूँ baby doll
मुझे बाँहों में ले लो ज़रा

कोई हो ऐसा आके चुरा ले
गले से लगा मुझे
दिल में बसा ले, अपना बना ले
सपना सजा ले

बैठी हूँ तन्हा, होंठों पे लाली लगाए
झुकाए नज़र
कोई तो आके लाली चुरा ले
कहीं छुपा ले

पलकों पे तारे, समझो इशारे
दिल ये पुकारे, "woah-oh, baby doll"
बालों पे सुर्खी, साँसों में गर्मी
बातों में नर्मी, woah-oh, baby doll

ख़्वाबों में मेरे आता है तू ही सदा
रातों में मुझे कहीं ले जाता है तू
होंठों से मेरे गाता है तू ही सदा
बातों से कई बातें बनाता है तू

चेहरा गुलाबी, आँखें किताबी
बातें जवाबी, woah-oh, baby doll, woah

पलकों पे तारे, समझो इशारे
दिल ये पुकारे, "woah-oh, baby doll"
बालों पे सुर्खी, साँसों में गर्मी
बातों में नर्मी, woah-oh, baby doll

बाँहों में तेरे समा ले मुझको ज़रा
कानों में आके सुना दे प्यारी बातें
गालों को मेरे चूम ले तू, आजा ना
तोड़ो ना दिल को, रोएगा दिल, woah-woah

चेहरा गुलाबी, आँखें ईरादी
बातें जवाबी, woah-oh, baby doll, woah



Credits
Writer(s): Rajesh Jhaveri, Johri Raajesh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link