Deep Jalaye Jo Geeton Ke

दीप जलाए जो गीतों के मैंने
हो, दीप जलाए जो गीतों के मैंने
तूफ़ाँ क्यूँ कर आए?
तूफ़ाँ क्यूँ कर आए?

अश्कों का सागर...
अश्कों का सागर क्या कम था?
बादल क्यूँ बरसाए?
दीप जलाए जो गीतों के मैंने
तूफ़ाँ क्यूँ कर आए?

जिस पल ने हर पल तरसाया
आज वही पल हम ने पाया
जिस पल ने हर पल तरसाया
आज वही पल हम ने पाया

स्वरों की माला...
स्वरों की माला पहली बार हम
तुझे पहनाने आए
दीप जलाए जो गीतों के मैंने
तूफ़ाँ क्यूँ कर आए?

दीप जलाए जो गीतों के मैंने
ख़ुशियों के बादल छाए
ख़ुशियों के बादल छाए

शब्द बने तेरी बातों से
सुर जन्मे तेरी साँसों से
शब्द बने तेरी बातों से
सुर जन्मे तेरी साँसों से

तेरी कृपा से, हे माँ, हे माँ, हे माँ
तेरी कृपा से कोई भी इंसाँ
कलाकार बन जाए
दीप जलाए जो गीतों के मैंने
ख़ुशियों के बादल छाए

ख़ुशियों के बादल छाए
ख़ुशियों के बादल छाए



Credits
Writer(s): Kalyanji V. Shah, Shyamlal Harlal Rai Indivar, Anandji V. Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link