Suraj Mukhi Mukhda Tera

सूरजमुखी मुखड़ा तेरा, मुखड़ा तेरा

सूरजमुखी मुखड़ा तेरा
चमका दे तू जीवन मेरा
सूरजमुखी मुखड़ा तेरा
चमका दे तू जीवन मेरा

पायल तेरी छमके अगर
मधुबन बने आँगन मेरा

सूरजमुखी मुखड़ा तेरा
चमका दे तू जीवन मेरा
सूरजमुखी मुखड़ा तेरा

तेरे नयन, ये तेरे नयन
कहते हैं ग़ज़लें तेरे नयन
नयनों में चमकें नौ नवरत्न
वेदों के जैसे तेरे वचन

दे दी है तूने इतनी ख़ुशी
दे दी है तूने इतनी ख़ुशी
कम पड़ गया है दामन मेरा

सूरजमुखी मुखड़ा तेरा
चमका दे तू जीवन मेरा
सूरजमुखी मुखड़ा तेरा

तेरा बदन, ये तेरा बदन
रजनीगंधा जैसा तेरा बदन
तू है जहाँ वहाँ सौ-सौ चमन
महके पवन, महके गगन

पारस है तू छू ले अगर
पारस है तू छू ले अगर
कंचन सा निखरे जीवन मेरा

सूरजमुखी मुखड़ा तेरा
चमका दे तू जीवन मेरा

पायल तेरी छमके अगर
मधुबन बने आँगन मेरा

सूरजमुखी मुखड़ा तेरा
चमका दे तू जीवन मेरा
सूरजमुखी मुखड़ा तेरा



Credits
Writer(s): Kalyanji V. Shah, Shyamlal Harlal Rai Indivar, Anandji V. Shah
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link