Judaai Judaai, Pt. 1 (From "Judaai")

सुन सजना, सजना, सजना
ओ, मुझे एक पल चैन न आए, मुझे एक पल चैन न आए
सजना तेरे बिना सजना तेरे बिना, सजना तेरे बिना
मेरे दिल को कुछ नहीं भाए, मेरे दिल को कुछ नहीं भाए
सजना तेरे बिना सजना तेरे बिना, सजना तेरे बिना, सजना तेरे बिना

मुझे एक पल चैन न आए, ओ, मुझे एक पल चैन न आए
सजना तेरे बिना सजना तेरे बिना, सजना तेरे बिना

अंखियाँ मिलाके तूने जाने की ये कैसी बात
हाथ की मेहँदी महके माही अब तो सारी रात

तू मेरी जान है, तू मेरी धड़कन, तू है मेरी ज़िंदगानी
मिलके लिखूँगा, साथ में तेरे इस जीवन की कहानी

जुदाई-जुदाई, ओ कभी आए ना जुदाई
जुदाई-जुदाई, ओ रब्बा आए ना जुदाई

हर मोड़ पे जी घबराए, हर मोड़ पे जी घबराए
सजना तेरे बिना सजना तेरे बिना, सजना तेरे बिना
मेरे दिल को कुछ नहीं भाए, मेरे दिल को कुछ नहीं भाए
सजना तेरे बिना सजना तेरे बिना, सजना तेरे बिना, सजना तेरे बिना

मुझे एक पल चैन न आए, मुझे एक पल चैन न आए
सजना तेरे बिना सजना तेरे बिना, सजना तेरे बिना

ना पहनू मैं झूमर-कंगना, ना चंदन का हार
तेरे प्यार के गेहनों से मैं कर लूँ १०० सिंगार
तन-मन दोनों को पिघलाए इन साँसों की गर्मी
पूलों से भी नरम है जानु की होंठों की नरमी

जुदाई-जुदाई, कभी आए ना जुदाई
जुदाई-जुदाई, ओ रब्बा आए ना जुदाई

मेरी प्यास कौन बुझाए, मेरी प्यास कौन बुझाए
सजना तेरे बिना सजना तेरे बिना, सजना तेरे बिना
मेरे दिल को कुछ नहीं भाए, मेरे दिल को कुछ नहीं भाए
सजना तेरे बिना सजना तेरे बिना, सजना तेरे बिना, सजना तेरे बिना



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link