Chadhti Jawani Meri Chaal Mastani - From "Caravan"

चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी
तूने कदर ना जानी रामा
चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी
तूने कदर ना जानी रामा

हाए, चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी
तूने कदर ना जानी रामा
हाए रामा, होये रामा, हाए रामा

उलझे काहे रे, मैं हूँ सूरत में, तुझ से बढ़ के कहीं
ठहरी तू है जवां तो, मैं भी सजीला कुछ कम नहीं
हो, उलझे काहे रे, मैं हूँ सूरत में, तुझ से बढ़ के कहीं
ठहरी तू है जवां तो, मैं भी सजीला कुछ कम नहीं

हाए, दुनिया हुई रे मेरे प्यार में दीवानी
लाखों की मैं दिलजानी राम

चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी
तूने कदर ना जानी रामा

वो कौन ऐसी है, जिसका है रूप, ऐसा जादू भरा
छाए मैं भी तो देखूँ, तू जिसकी धुन में है बावरा
हो, वो कौन ऐसी है, जिसका है रूप, ऐसा जादू भरा
छाए मैं भी तो देखूँ, तू जिसकी धुन में है बावरा

होय, उसके कदम चूमे तेरी जवानी
वो है शहर की रानी रामा

चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी
तूने कदर ना जानी रामा
हाए रामा, होये रामा, हाए रामा

अब तो तोहे बताना होगा रे, कैसी छब है मेरी
ओ-हो, मैंने कहाँ कब, दिखने में तू है, ऐसी बुरी
हो, अब तो तोहे बताना होगा रे, कैसी छब है मेरी
ओ-हो, मैंने कहाँ कब, दिखने में तू है, ऐसी बुरी

हाए, देखे जो मोहे तेरे प्यार की वो रानी
हो जाए सरम से पानी रामा

होय, चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी
तूने कदर ना जानी रामा
हो रामा, हो रामा, हो रामा



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link