Bandhay

Sorry
Lul! Who's that?
You have to get out of here
What? What is this?
Go, lul
Get out

बंदे, बोलो बेटा
चला कहाँ तू बे?
लेके अपने तुनतुने
सुना हमने तेरी बात है

बंदे, बोलो राजा
निकला कहाँ तू बे?
बत्तीसी ऊँची यार कर
सुना हमने तेरी वाट है

बंदे, मेरे भोले
तेरा हरदम है कटा
पर तुझको है क्या पता
तेरा number है लगा

बंदे, मेरा राजा
तेरा time आ गया
पर तुझको ना पता
तुझे रहना है लापता
लापता, लापता
तू ना रहना लापता

बोलो, किसकी दौर है? (बंदे की)
किसका ज़ोर है? (बंदे का)
किसकी चले यहाँ? हाँ, हाँ, हाँ, हाँ

बोलो किसका ज़ोर है? (बंदे का)
किसकी दौर है? (बंदे की)
किसकी चले यहाँ? बंदे की दास्ताँ

बंदे की दास्ताँ

बंदे की दास्ताँ

PH
Lul



Credits
Writer(s): Ankur Tewari, Modern Mafia
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link