Na Jaiyo Na Jaiyo Chhodke

ना जइयो...

ना जइयो, छोड़ के ना जइयो, मेरी रानी
ना जइयो, छोड़ के ना जइयो, मेरी रानी

हाँ, जाएगी साथ तेरे...
जाएगी साथ तेरे मेरी ज़िंदगानी

हाँ, ना जइयो, छोड़ के ना जइयो, मेरी रानी
ना जइयो, ओए, छोड़ के ना जइयो, मेरी रानी

बाग़ों में कलियाँ खिलने के दिन
बाग़ों में कलियाँ खिलने के दिन
अँखियों से अँखियाँ मिलने के दिन
बाग़ों में कलियाँ खिलने के दिन
अँखियों से अँखियाँ मिलने के दिन

हो, दे दूँगा जान, मेरी...
दे दूँगा जान, मेरी बात जो ना मानी

हाँ, ना जइयो, ओए, छोड़ के ना जइयो, मेरी रानी
ना जाऊँ, छोड़ के ना जाऊँ तोहे, जानी

हो, क़दमों में तेरी, मेरी...
क़दमों में तेरी, मेरी फूल सी जवानी

हो, जानी, जाऊँ, ना जाऊँ
ना जाऊँ, छोड़ के ना जाऊँ तोहे, जानी

तू ही सवेरा, तू ही मेरी शाम
तू ही सवेरा, तू ही मेरी शाम
दुनिया से प्यारा मुझे तेरा नाम
रे, तू ही सवेरा, तू ही मेरी शाम
दुनिया से प्यारा मुझे तेरा नाम

लिख दे जिया पे मेरे...
लिख दे जिया पे मेरे प्रीत की कहानी

हो, जानी, जाऊँ, ना जाऊँ
ना जाऊँ, छोड़ के ना जाऊँ तोहे, जानी

काहे को रूठी थी पहले, गुजरिया?
काहे को रूठी थी पहले, गुजरिया?
जानूँ थी, मना लेगा मेरा साँवरिया

आँख-मिचौली की ये...
आँख-मिचौली की ये रीत है पुरानी

हो, जानी, जाऊँ, ना जाऊँ
ना जाऊँ, छोड़ के ना जाऊँ तोहे, जानी

हो, जाएगी साथ तेरे...
हाँ, जाएगी साथ तेरे मेरी ज़िंदगी

हाँ, ना जइयो, ओए, छोड़ के ना जइयो, मेरी रानी
ना जाऊँ, छोड़ के ना जाऊँ तोहे, जानी



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link