Mujhse Bichhad Ke Khush Rehte Ho

मुझसे बिछड़ के खुश रहते हो
मुझसे बिछड़ के खुश रहते हो
मेरी तरह तुम भी झूठे हो
मेरी तरह तुम भी झूठे हो
मुझसे बिछड़ के खुश रहते हो

इक टहनी पे चाँद टिका था
इक टहनी पे चाँद टिका था
मैं ये समझा तुम बैठे हो
मैं ये समझा तुम बैठे हो
मैं ये समझा तुम बैठे हो

उजले उजले फूल खिले थे
उजले उजले फूल खिले थे
बिलकुल जैसे तुम हँसते हो
बिलकुल जैसे तुम हँसते हो
बिलकुल जैसे तुम हँसते हो

मुझको शाम बता देती है
मुझको शाम बता देती है
तुम कैसे कपड़े पहने हो
तुम कैसे कपड़े पहने हो
तुम कैसे कपड़े पहने हो

तुम तनहा दुनिया से लड़ोगे
तुम तनहा दुनिया से लड़ोगे
बच्चों सी बातें करते हो
बच्चों सी बातें करते हो
बच्चों सी बातें करते हो
मुझसे बिछड़ के खुश रहते हो
मेरी तरह तुम भी झूठे हो
मेरी तरह तुम भी झूठे हो
मुझसे बिछड़ के खुश रहते हो



Credits
Writer(s): Jagjit Singh, Dr. Bashir Badr
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link