Dam Dama Dam

एक ही शिव है, एक ही शक्ति, रूप अनेको धारे
हम किस नाम से तुम्हें पुकारें? कोटि नाम तुम्हारे

डम-डमा-डम-डम, डमरु बजाकर तुम
(डम-डमा-डम-डम, डमरु बजाकर तुम)
मेरे शिव, चले आना जब भी बुलाएँ हम

मेरे प्यारे शिव-शंकर, मेरे न्यारे शिव-शंकर
(मेरे प्यारे शिव-शंकर, मेरे न्यारे शिव-शंकर)

हो, मेरे प्यारे शिव-शंकर, मेरे न्यारे शिव-शंकर
मेरे प्यारे शिव-शंकर, मेरे न्यारे शिव-शंकर

कोई पुकारे "विषधर" कहकर, "उमापति", "नागेश", "महेश्वर"
कोई पुकारे "विषधर" कहकर, "उमापति", "नागेश", "महेश्वर"
सुर, ब्रह्मादिक पार ना पाए, जगत पिता हो, तुम सर्वेश्वर
(सुर, ब्रह्मादिक पार ना पाए, जगत पिता हो, तुम सर्वेश्वर)

अधरों पे शिव-शंकर, शंभु, दिल बोले, "बम-बम"

मेरे प्यारे शिव-शंकर, मेरे न्यारे शिव-शंकर
(मेरे प्यारे शिव-शंकर, मेरे न्यारे शिव-शंकर)

कब आएगी मेरी बारी? दर्शन दे दो अब, त्रिपुरारी
कब आएगी मेरी बारी? दर्शन दे दो अब, त्रिपुरारी
भव-सागर से हम तर जाएँ, प्रभु, आप जो दया दिखाएँ
(भव-सागर से हम तर जाएँ, प्रभु, आप जो दया दिखाएँ)

खड़े हैं दर पे आस लगाए, द्वार पे तेरे हम

मेरे प्यारे शिव-शंकर, हो, मेरे न्यारे शिव-शंकर
(मेरे प्यारे शिव-शंकर, मेरे न्यारे शिव-शंकर)

डम-डमा-डम-डम, डमरु बजाकर तुम
(डम-डमा-डम-डम, डमरु बजाकर तुम)
हो, मेरे शिव, चले आना जब भी बुलाएँ हम

मेरे प्यारे शिव-शंकर, हो, मेरे न्यारे शिव-शंकर
(मेरे प्यारे शिव-शंकर, मेरे न्यारे शिव-शंकर)

मेरे प्यारे शिव-शंकर, मेरे न्यारे शिव-शंकर
मेरे प्यारे शिव-शंकर, हो, मेरे न्यारे शिव-शंकर, हाँ



Credits
Writer(s): Rekha Tripathi, Dilip Tahir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link