Aande Aande

आनदे, आनदे, आनदे
अरे, आनदे यार

एक बात बता मेरे यारा
मैं सोच-सोच के हारा
ये दुनिया क्या दुनिया है
ये चक्कर क्या है सारा

एक बात बता मेरे यारा
मैं सोच-सोच के हारा
ये दुनिया क्या दुनिया है
ये चक्कर क्या है सारा

सच बोलने वाला जो है
दर-दर की ठोकर खाए
जो बोले झूठ हमेशा
धन उसके दर पे आए, तो

आनदे, आनदे, आनदे, आनदे
आनदे, आनदे, आनदे
(आनदे, आनदे, आनदे, आनदे)
(आनदे, आनदे, आनदे)

उलटी है सारी दुनिया
उलटी है इसकी बातें
हे, उलटी है सारी दुनिया
उलटी है इसकी बातें

अंधियारे इसके दिन हैं
उजियारी इसकी रातें
जो चाल चले यहाँ सीधी

हे, जो चाल चले यहाँ सीधी
वो कहीं पहुँच ना पाए
जो उलटी चाल चले वो
अपनी मंजिल पर आए, तो

आनदे, आनदे, आनदे, आनदे
आनदे, आनदे, आनदे
(आनदे, आनदे, आनदे, आनदे)
(आनदे, आनदे, आनदे)

एक बात बता मेरे यारा
मैं सोच सोच के हारा
आँखिर ये क्यों होता है
क्यों लगता है कोई प्यारा

जब दिल में कोई समाए
भूले ना भूला जाए
तू बता करूँ क्या, हाए
जब याद किसी की आए, तो

आनदे, आनदे, आनदे, आनदे
आनदे, आनदे, आनदे

जिस गली में रहती हूँ मैं
वहीं रहता है एक लड़का
हाँ, जिस गली में रहती हूँ मैं
वहीं रहता है एक लड़का

जब देखा प्यार से मैंने
वो गुस्से में है भड़का
दीवाना वो है, हाए-हाए
हाए-हाए-हाए

दीवाना वो है, हाए
कोई उसको क्या समझाए
क्या करूँ बता दो मुझको
मुझे प्यार जो उस पर आए, तो

आनदे, आनदे, आनदे, आनदे
आनदे, आनदे, आनदे
(आनदे, आनदे, आनदे, आनदे)
(आनदे, आनदे, आनदे)

एक बात बता मेरे यारा
मैं सोच-सोच के हारा
क्यों दुगनी ख़ुशी होती है
जब मिले कोई दोबारा

बचपन का प्यार जो आए
संग झूमे नाचे गाए
तो लगता है के जैसे
बचपन भी साथ में आए

(तो, आनदे, आनदे, आनदे, आनदे)
(आनदे, आनदे, आनदे)

यहाँ जो भी आए (आनदे)
जो भी मिल जाए (आनदे)
आए जो पैसा (आनदे)
पैसा हो जैसा (आनदे)

चाहे हो ऐसा (आनदे)
चाहे हो वैसा (आनदे)
पैसा है पैसा (आनदे)
फिर मोटर गाड़ी (आनदे)

बंगला और बाड़ी (आनदे)
फिर आएगा दिलबर (आनदे)
वो आए जो घर पर (आनदे)
शर्मा के आए (आनदे)

आ के शरमाए (आनदे)
उस पर आए दिल (आनदे)
वो दिल का कातिल (आनदे)
तो बिन घबराए (आनदे)
जब वो कहलाए (आनदे)

(तो, आनदे, आनदे, आनदे, आनदे)
(आनदे, आनदे, आनदे)
(आनदे, आनदे, आनदे, आनदे)
(आनदे, आनदे, आनदे)

जब यार मिले यारों से
बचपन के ग़म खारों से
जब यार मिले यारों से
बचपन के ग़म खारों से

स्वागत हो दिलदारों का
जो बाहों के हारों से
जब कोई लौट के आए
जब कोई लौट के आए

जब यार कोई मिल जाए
दिल झूम के नाचे लेकिन
आँखों में आँसू आए, तो

आनदे, आनदे, आनदे, आनदे
आनदे, आनदे, आनदे
(आनदे, आनदे, आनदे, आनदे)
(आनदे, आनदे, आनदे)

एक बात बता मेरे यारा
मैं सोच-सोच के हारा
ये दुनिया क्या दुनिया है
ये चक्कर क्या है सारा

सच बोलने वाला जो है
दर-दर की ठोकर खाए
जो बोलो झूठ हमेशा
धन उसके दर पे आए

(तो, आनदे, आनदे, आनदे, आनदे)
(आनदे, आनदे, आनदे)
(आनदे, आनदे, आनदे, आनदे)
(आनदे, आनदे, आनदे)

(आनदे, आनदे, आनदे, आनदे)
(आनदे, आनदे, आनदे)
(आनदे, आनदे, आनदे, आनदे)
(आनदे, आनदे, आनदे)

(आनदे, आनदे, आनदे, आनदे)
(आनदे, आनदे, आनदे)



Credits
Writer(s): Javed Akhtar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link