Tu Meri Chahat Hai

तू मेरी चाहत है, तू मेरी क़िस्मत है
तू मेरी चाहत है, तू मेरी क़िस्मत है
क्यूँ मेरे प्यार से अंजान, मेरी जान है तू
तू बड़ी भोली है, मासूम है, नादान है तू

तू मेरी चाहत है, तू मेरी क़िस्मत है
क्यूँ मेरे प्यार से अंजान, मेरी जान है तू
तू बड़ी भोली है, मासूम है, नादान है तू

साँसों में बसा लूँ मैं तुझे
आँखों में छुपा लूँ (छुपा लूँ, छुपा लूँ)
तू जो कभी आए पास तो
सीने से लगा लूँ (लगा लूँ, लगा लूँ)

माने ना मेरा दिल
मैं क्या करूँ? क्या करूँ? क्या करूँ?

तू मेरी चाहत है, तू मेरी क़िस्मत है
क्यूँ मेरे प्यार से अंजान, मेरी जान है तू
तू बड़ी भोली है, मासूम है, नादान है तू

मेरा दिल पुकारे, "आ भी जा"
मेरा दिल पुकारे (पुकारे, पुकारे)
कहते हैं नज़ारे, "जान-ए-जाँ"
कहते हैं नज़ारे (नज़ारे, नज़ारे)

जो भी है, तू ही है
ओ दिलरूबा, दिलरूबा, दिलरूबा

तू मेरी चाहत है, तू मेरी क़िस्मत है
क्यूँ मेरे प्यार से अंजान, मेरी जान है तू
तू बड़ी भोली है, मासूम है नादान है तू

तू मेरी चाहत है, तू मेरी क़िस्मत है
क्यूँ मेरे प्यार से अंजान, मेरी जान है तू
तू बड़ी भोली है, मासूम है, नादान है तू



Credits
Writer(s): Nikhil-vinay, Faaiz Anwar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link