Rang Salona

रंग सलोना, बात में जादू, रूप तेरा मतवाला है
रंग सलोना, बात में जादू, रूप तेरा मतवाला है
ढलका-ढलका आँचल तेरा, कितना हसीं नज़ारा है

रंग सलोना, बात में जादू, रूप तेरा मतवाला है
ढलका-ढलका आँचल तेरा, कितना हसीं नज़ारा है

झाँझर तेरी मेरी जाँ ले रही है
दुश्मन मेरी ईमान ले रही है
ऐसे में दिल का बचना है मुश्किल
तू ही, तू ही है मेरे दिल की मंज़िल

मस्ती ये मनचाही, जानाँ, अब दिल हुआ आवारा है
ढलका-ढलका आँचल तेरा, कितना हसीं नज़ारा है

बाज़ी दिल की हारी, सनम, है
हर रात मुझपे भारी, सनम, है
बेक़ाबू अब हम, सनम, हो रहे हैं
चैन अपना हम अब खो रहे हैं

नज़र मेरी फ़रियादी और दिल ने तुझे पुकारा है
ढलका-ढलका आँचल तेरा कितना हसीं नज़ारा है

रंग सलोना, बात में जादू रूप तेरा मतवाला है
ढलका-ढलका आँचल तेरा कितना हसीं नज़ारा है



Credits
Writer(s): Nikhil-vinay, Jyoti Nayar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link