Chashmewali Ladki Ke Nakhre Kamaal Ke

ले गई अखियों का जादू-टोना डालके
चलना, ओ, यारों, ज़रा दिल को सँभाल के, दिल को सँभाल के
चश्मेवाली, चश्मेवाली (ओए, ओए, ओए, ओए)
चश्मेवाली लड़की के नख़रे कमाल के
(चश्मेवाली लड़की के नख़रे कमाल के)
हाँ, नख़रे कमाल के, अरे, नख़रे कमाल के (नख़रे कमाल के)

आँखों में सुरूर है, जवानी का ग़ुरूर है
(जवानी का ग़ुरूर है, जवानी का ग़ुरूर है)
बात नहीं करे, कोई बात तो ज़रूर है, हाँ
(बात तो ज़रूर है, बात तो ज़रूर है)

सदके मैं जाऊँ, हाए, मोरनी की चाल पे
चलना, ओ, यारों, ज़रा दिल को सँभाल के, दिल को सँभाल के
चश्मेवाली, चश्मेवाली (ओए, ओए, ओए, ओए)
चश्मेवाली लड़की के नख़रे कमाल के
(चश्मेवाली लड़की के नख़रे कमाल के)
हाँ, नख़रे कमाल के, ओ, देखो, नख़रे कमाल के (नख़रे कमाल के)

झूमती बहार है, दिलों का ये क़रार है
(दिलों का ये क़रार है, दिलों का ये क़रार है)
अरे, आते-जाते सभी को इसी का इंतज़ार है
(इसी का इंतज़ार है, इसी का इंतज़ार है)

जिसको भी देखे, दिल ले जाए निकाल के
चलना, ओ, यारों, ज़रा दिल को सँभाल के, दिल को सँभाल के
चश्मेवाली, चश्मेवाली (ओए, ओए, ओए, ओए)
चश्मेवाली लड़की के नख़रे कमाल के
(चश्मेवाली लड़की के नख़रे कमाल के)
हाँ, नख़रे कमाल के, अरे, नख़रे कमाल के (नख़रे कमाल के)

ए, दिलों की उमंग है जवानी की तरंग है
(जवानी की तरंग है, जवानी की तरंग है)
जबसे है देखा, दिल हो गया मलंग है
(हो गया मलंग है, हो गया मलंग है, eh-hey, eh-hey)

हाँ, सुबह-ओ-शाम सपने हैं उसी के ख़याल के
चलना, ओ, यारों, ज़रा दिल को सँभाल के, दिल को सँभाल के
चश्मेवाली, चश्मेवाली (ओए, ओए, ओए, ओए)
चश्मेवाली लड़की के नख़रे कमाल के
(चश्मेवाली लड़की के नख़रे कमाल के)

हाए, नख़रे कमाल के (नख़रे कमाल के)
अरे-रे-रे, नख़रे कमाल के
Hahaha!



Credits
Writer(s): Varinder Bachchan, Ram Rasik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link