Tum Khafa Ho Gaye

"तुम ख़फ़ा हो गए मुझसे किस बात पर?
तुम ख़फ़ा हो गए मुझसे किस बात पर?"
सोचती ही रही मैं यही रात-भर
यही रात-भर, हाँ, यही रात-भर
तुम ख़फ़ा हो गए मुझसे किस बात पर?
किस बात पर, हो, किस बात पर

वादा कर के ना आए नई बात क्या?
वादा कर के ना आए नई बात क्या?
काहे तोहमत लगाते हो बरसात पर?
बरसात पर, हाँ, बरसात पर
तुम ख़फ़ा हो गए मुझसे किस बात पर?
किस बात पर, हो, किस बात पर

तूने आँसू दिए, ग़म दिए, शुक्रिया
तूने आँसू दिए, ग़म दिए, शुक्रिया
शुक्रिया, इस मोहब्बत की सौग़ात पर
सौग़ात पर, हाँ, सौग़ात पर
तुम ख़फ़ा हो गए मुझसे किस बात पर?
किस बात पर, हाँ, किस बात पर

मर भी जाऊँ मैं तनहा, क़सम है तुम्हें
हो, मर भी जाऊँ मैं तनहा, क़सम है तुम्हें
तुम ना आँसू बहाना किसी बात पर
किसी बात पर, हाँ, किसी बात पर
तुम ख़फ़ा हो गए मुझसे किस बात पर?
किस बात पर, हाँ, किस बात पर



Credits
Writer(s): Varinder Bachchan, Ram Rasik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link