Kabhi To Aasma Se

कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे, जाम हो जाए
कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे, जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक ख़ूबसूरत शाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक ख़ूबसूरत शाम हो जाए
कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे, जाम हो जाए

वो मेरा नाम सुन कर कुछ ज़रा शरमा से जाते हैं
वो मेरा नाम सुन कर कुछ ज़रा शरमा से जाते हैं
बहुत मुमकिन है, कल इसका मोहब्बत नाम हो जाए
बहुत मुमकिन है, कल इसका मोहब्बत नाम हो जाए

ज़रा सा मुस्कुरा कर हाल पूछो, दिल बहल जाए
ज़रा सा मुस्कुरा कर हाल पूछो, दिल बहल जाए
हमारा काम हो जाए, तुम्हारा नाम हो जाए
हमारा काम हो जाए, तुम्हारा नाम हो जाए
कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे, जाम हो जाए

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
ना जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
ना जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए

कभी तो आसमाँ से चाँद उतरे, जाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक ख़ूबसूरत शाम हो जाए
तुम्हारे नाम की इक ख़ूबसूरत शाम हो जाए
शाम हो जाए, शाम हो जाए



Credits
Writer(s): Jagjit Singh, Dr. Bashir Badr
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link