Sare Jahan Se Achha - From "Bhai Bahen"

सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा
(सारे जहाँ से अच्छा, हिंदुस्ताँ हमारा)
हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलसिताँ हमारा
सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा

पर्वत हैं इसके ऊँचे, प्यारी हैं इसकी नदियाँ
(पर्वत हैं इसके ऊँचे, प्यारी हैं इसकी नदियाँ)
आग़ोश में इसी की गुज़री हज़ारों सदियाँ
गुज़री हज़ारों सदियाँ

हँसता है बिजलियों पर ये आशियाँ हमारा
(हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलसिताँ हमारा)
(सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा)

वीरान कर दिया था आँधी ने इस चमन को
(आ, वीरान कर दिया था आँधी ने इस चमन को)
दे कर लहू बचाया गाँधी ने इस चमन को
गाँधी ने इस चमन को

रक्षा करेगा इसकी हर नौजवाँ हमारा
(हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलसिताँ हमारा)
(सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा)



Credits
Writer(s): N Dutta, Raja Mehdi Ali Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link