Faraar

सलाखें टूटती जो नहीं
इश्क़ से वो पिघल जाती हैं

सलाखें टूटती जो नहीं
इश्क़ से वो पिघल जाती हैं
मंज़िलों का कोई पता नहीं
रास्ते पर निकल जाते हैं

आओ, अभी उड़ जाएँ कहीं
हवाओं में इश्क़ है, हवाओं पे रोक नहीं

पाबंदियाँ नहीं हों जहाँ, उस पार जाएँगे
फ़रार हो जाएँगे, फ़रार हो जाएँगे
इख़्तियारियाँ नहीं हों जहाँ, उस पार जाएँगे
फ़रार हो जाएँगे, फ़रार हो जाएँगे

नाफ़रमानी में कोई बात है
तू अगर मेरे साथ है
आज़ादी की लड़ाई कैसी?
सोचा था, हम आज़ाद हैं

आओ, अभी छिप जाएँ कहीं
थोड़ा गुम हो जाएँ, मिल जाएँ ख़ुद को ही

१०० ग़लतियाँ जहाँ हों, वहाँ उस पार जाएँगे
फ़रार हो जाएँगे, फ़रार हो जाएँगे
बेपरवाहियाँ जहाँ हों, वहाँ उस पार जाएँगे
फ़रार हो जाएँगे, फ़रार हो जाएँगे

सरगोशियाँ आशिक़ों की
अफ़वाओं से बुलंद हैं
अब रिहाई है लाज़मी
जब ख़ुदा भी रज़ामंद है

आओ, अभी उड़ जाएँ कहीं
हवाओं में इश्क़ है, हवाओं पे रोक नहीं

गुस्ताख़ियाँ जहाँ हों, वहाँ उस पार जाएँगे
फ़रार हो जाएँगे, फ़रार हो जाएँगे
नादानियाँ जहाँ हों, वहाँ उस पार जाएँगे
फ़रार हो जाएँगे, फ़रार हो जाएँगे

पाबंदियाँ नहीं हों जहाँ, उस पार जाएँगे
फ़रार हो जाएँगे, फ़रार हो जाएँगे
१०० ग़लतियाँ जहाँ हों, वहाँ उस पार जाएँगे
फ़रार हो जाएँगे, फ़रार हो जाएँगे



Credits
Writer(s): Keegan Pinto
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link