Yeh Raaten Yeh Mausam - From "Yeh Raaten Yeh Mausam"

ये रातें, ये मौसम
नदी का किनारा, ये चंचल हवा

ये रातें, ये मौसम
नदी का किनारा, ये चंचल हवा
कहा दो दिलों ने
के मिल कर कभी हम ना होंगे जुदा
ये रातें, ये मौसम
नदी का किनारा, ये चंचल हवा

ये क्या बात है आज की चाँदनी में
ये क्या बात है आज की चाँदनी में
के हम खो गये प्यार की रागिनी में

ये बाहों में बाहें
ये बेहकी निगाहें
लो आने लगा ज़िंदगी का मज़ा
ये रातें, ये मौसम
नदी का किनारा, ये चंचल हवा

सितारों की मेहफिल ने कर के इशारा
सितारों की मेहफिल ने कर के इशारा
कहा अब तो सारा जहाँ है तुम्हारा

मोहब्बत जवाँ हो
खुला आसमान हो
करे कोई दिल आरज़ू और क्या
ये रातें, ये मौसम
नदी का किनारा, ये चंचल हवा

कसम है तुम्हे, तुम अगर मुझसे रुठे
कसम है तुम्हे, तुम अगर मुझसे रुठे
रहे साँस जब तक ये बंधन ना टूटे

तुम्हें दिल दिया है
ये वादा किया है
सनम मैं तुम्हारी रहूंगी सदा
ये रातें, ये मौसम
नदी का किनारा, ये चंचल हवा

कहा दो दिलों ने
के मिल कर कभी हम ना होंगे जुदा



Credits
Writer(s): Shailendra, Ravi, Jalraj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link