Mang Ke Saath Tumhara - From "Naya Daur"

फ़िलम Naya Daur ने दर्शकों को हिलाकर रख दिया था, शाब
भावनाओं के तूफ़ानों को समेटकर ऐसा रंग जमाया था
कि लोग आज भी बड़े प्यार से उसे याद करते हैं
और याद करते हैं वो प्यार, जो Ajit के हज़ार कोशिशों के बावजूद
Dilip और Vyjayanthi ने साथ मिलकर निभाया था

माँग के साथ तुम्हारा मैंने माँग लिया संसार
माँग के साथ तुम्हारा मैंने माँग लिया संसार
माँग के साथ तुम्हारा मैंने माँग लिया संसार
माँग के साथ तुम्हारा...

दिल कहे, "दिलदार मिला," हम कहें, "हमें प्यार मिला"
दिल कहे, "दिलदार मिला," हम कहें, "हमें प्यार मिला"
प्यार मिला, हमें यार मिला, एक नया संसार मिला
प्यार मिला, हमें यार मिला, एक नया संसार मिला

आस मिली, अरमान मिला
जीने का सामान मिला
मिल गया एक सहारा, hahahaha

माँग के साथ तुम्हारा मैंने माँग लिया संसार
माँग के साथ तुम्हारा...

दिल जवाँ और रुत हसीं, चल यूँ ही चल दें कहीं
दिल जवाँ और रुत हसीं, चल यूँ ही चल दें कहीं
तू चाहे ले चल कहीं, तुझ पे है मुझ को यक़ीं
तू चाहे ले चल कहीं, तुझ पे है मुझ को यक़ीं

जान भी तू है, दिल भी तू ही
राह भी तू, मंज़िल भी तू ही
और तू ही आस का तारा, hahahaha

माँग के साथ तुम्हारा मैंने माँग लिया संसार
माँग के साथ तुम्हारा...



Credits
Writer(s): Onkar Prasad Nayyar, N/a Sahir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link