Mera Shauhar

हम आते हैं, आते हैं ठंडे मौसम में
(हम आते हैं, आते हैं ठंडे मौसम में)
(तुम किस को लेने आते हो ठंडे मौसम में?)
(हम इन को लेने आते हैं ठंडे मौसम में)
(तुम किस को लेने भेजोगे ठंडे मौसम में)
(हम इन को लेने भेजेंगे ठंडे मौसम में)

मेरा शौहर...
हो, मेरा शौहर बड़ा शर्मीला, बड़ा शर्मीला
बैठा है देखो नज़रें झुकाए
मेरा शौहर बड़ा शर्मीला, बड़ा शर्मीला
बैठा है देखो नज़रें झुकाए

कुछ कहना तो चाहे, मगर बोल नहीं पाए
ज़ुबाँ खोल नहीं पाए

मेरा शौहर...
ये मेरा शौहर बड़ा शर्मीला, बड़ा शर्मीला
बैठा है देखो नज़रें झुकाए

मेरी बीवी...
मेरी बीवी गज़ब की चालू, बना के मुझे भालू
देखो जी मुझे दिन भर नचाए (उह, अल्लाह)
मेरी बीवी गज़ब की चालू, बना के मुझे भालू
देखो जी मुझे दिन भर नचाए

मुसीबत ये गले पड़ी बैठे-बिठाए
अब तो अल्लाह बचाए

मेरी बीवी...
मेरी बीवी गज़ब की चालू, बना के मुझे भालू
देखो जी मुझे दिन भर नचाए

बात एक रात की है, थक के मैं जब सोया था
मीठे-मीठे से किसी ख़ाब में मैं खोया था
हुई दस्तक तो मैं समझा कोई मेहमान आया
क्या ख़बर थी कि मेरी मौत का सामान आया

खोला दरवाज़ा तो सूरत की ये भोली-भाली
ख़ाली घर देख के बन बैठी मेरी घर वाली

क़िस्मत ने कैसे मुझे दिन ये दिखाए
मुझे कोई तो बचाए

हाए, मेरी बीवी...
मेरी बीवी गज़ब की चालू, बना के मुझे भालू
देखो जी मुझे दिन भर नचाए

मेरा शौहर बड़ा शर्मीला, बड़ा शर्मीला
बैठा है देखो नज़रें झुकाए

घर तो ख़ाली था, तेरे घर को बसाया हम ने
बन के बीवी तुझे इंसान बनाया हम ने
नख़रे सह कर भी तेरे लब पे मेरे आह नहीं
ख़ादिमा ऐसी हूँ जिस की कोई तनख़्वाह नहीं

तेरी बिगड़ी हुई हर बात बनेगी हम से
देख दुनिया में तेरी शान बढ़ेगी हम से

प्यार करूँ मैं, ये मुझे आँखें दिखाए
इसे लाज नहीं आए

मेरा शौहर...
ये मेरा शौहर बड़ा शर्मीला, बड़ा शर्मीला
बैठा है देखो नज़रें झुकाए

मेरी बीवी गज़ब की चालू, बना के मुझे भालू
देखो जी मुझे दिन भर नचाए

मुसीबत ये गले पड़ी बैठे-बिठाए
अब तो अल्लाह बचाए
हाए, बीवी, मेरा शौहर
हाए-हाए-हाए, बीवी, हो, मेरा शौहर



Credits
Writer(s): Hassan Kamaal, Ravi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link