Aaj Ki Sham

आज की शाम आप के नाम
आज की शाम आप के नाम
इस महफ़िल में मेरी मोहब्बत सब को करे सलाम
आज की शाम आप के नाम
आज की शाम आप के नाम

ये बहारें, ये फ़ज़ा, ये मोहब्बत, ये वफ़ा
ज़िंदगी झूम उठी, प्यार को प्यार मिला

वक़्त रूठे ना कभी, साथ छूटे ना कभी
ज़िंदगी ख़ाब सही, ख़ाब टूटे ना कभी
नाम-ए-मोहब्बत इस दुनिया में हो ना कभी बदनाम
आज की शाम आप के नाम
आज की शाम आप के नाम

दिल यूँ ही शाद रहे, बज़्म आबाद रहे
आज की शाम हमें सुबह तक याद रहे

दौर चलता ही रहे, वक़्त टलता ही रहे
दिल मचलता है अगर, दिल मचलता ही रहे
झूम के नाचो आज, कल इस का कुछ भी हो अंजाम
आज की शाम आप के नाम
आज की शाम आप के नाम
इस महफ़िल में मेरी मोहब्बत सब को करे सलाम
आज की शाम आप के नाम
आज की शाम आप के नाम
आज की शाम आप के नाम



Credits
Writer(s): Hassan Kamaal, Ravi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link