Beparwah

(Move your body now)
(Move your body now)

है सर पे आग, ज़मीं पे काँच
फिर भी ये दिल कहे, तू खुल के नाच
हो दिन या रात, है तू जो साथ
मुश्किलों में भी फिर बनेगी बात

सबकुछ भुला के, आँखें मिला के
मेरी आँखों को चूमे जा

ओ, झूमे जा, ओ, बेपरवाह
ओ, बेपरवाह, झूमे जा
ओ, झूमे जा, ओ, बेपरवाह
ओ, बेपरवाह, झूमे जा
ओ, झूमे जा, ओ, बेपरवाह
ओ, बेपरवाह, झूमे जा

(Yeah)
(Yeah)
(Move your body now, yeah)
(Yeah)
(Move your body now, yeah)
(Yeah)

Dance, like there's no tomorrow
Dance, feel the rhythm and kill the sorrow
Dance, spread your wings and kiss the sky
Dance, a million stars are shining bright

ज़िद्दी है दिल के इरादे
चाहें तो आसमाँ गिरा दे
जो भी आए रोकने हमें
क्या चीजें हैं हम ये बता दें

ये जो जुनूँ है, इसमें सुकूँ है
इसकी मस्ती में घुमे जा

ओ, झूमे जा, ओ, बेपरवाह
ओ, बेपरवाह, झूमे जा
ओ, झूमे जा, ओ, बेपरवाह
ओ, बेपरवाह, झूमे जा
ओ, झूमे जा, ओ, बेपरवाह
ओ, बेपरवाह, झूमे जा

(Move your body now)
(Move your body now)

तुझसे ही वज़ूद है मेरा
छूटे ना हाथ ये तेरा
तूने ही उजाले दिए हैं
दूर है अब तो अंधेरा

हो दिन या रात, है तू जो साथ
मुश्किलों में भी फिर बनेगी बात

सबकुछ भुला के, आँखें मिला के
मेरी आँखों को चूमे जा

ओ, झूमे जा, ओ, बेपरवाह
ओ, बेपरवाह, झूमे जा
ओ, झूमे जा, ओ, बेपरवाह
ओ, बेपरवाह, झूमे जा
ओ, झूमे जा, ओ, बेपरवाह
ओ, बेपरवाह, झूमे जा



Credits
Writer(s): Kumaar, Gourov - Roshin
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link