Kuch Bhi Nahi Hai Zindagi

कुछ भी नहीं है ज़िंदगी
सुख-दुख की है कहानी
कुछ भी नहीं है ज़िंदगी
सुख-दुख की है कहानी
मंज़िल उसे मिली यहाँ
जिसने ना हार मानी
जिसने ना हार मानी

कुछ भी नहीं है ज़िंदगी
सुख-दुख की है कहानी

कहती है हमसे रोशनी जाएगा हर अंधेरा
जिसकी तुझे तलाश है आएगा वो सवेरा
कहती है हमसे रोशनी जाएगा हर अंधेरा
जिसकी तुझे तलाश है आएगा वो सवेरा
आएगा वो सवेरा

उम्मीदों के सहारे कटती है ज़िंदगानी
कटती है ज़िंदगानी

कुछ भी नहीं है ज़िंदगी
सुख-दुख की है कहानी

खुशियाँ उसी के पास है जिसने ग़मों को झेला
सपने सभी के साथ है कोई नहीं अकेला
खुशियाँ उसी के पास है जिसने ग़मों को झेला
सपने सभी के साथ है कोई नहीं अकेला
कोई नहीं अकेला

साँसें हैं चंद रोज़ की दुनिया है आनी-जानी
दुनिया है आनी-जानी

कुछ भी नहीं है ज़िंदगी
सुख-दुख की है कहानी
मंज़िल उसे मिली यहाँ
जिसने ना हार मानी
जिसने ना हार मानी

कुछ भी नहीं है ज़िंदगी



Credits
Writer(s): Naresh Sharma, Laljee Pandey
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link