Yeh Dil Mein

ये दिल में रहने वाले दिल से नहीं निकलते

ये दिल में रहने वाले दिल से नहीं निकलते
बदले १००० मौसम, रिश्ते नहीं बदलते
...रिश्ते नहीं बदलते
दिल में रहने वाले दिल से नहीं निकलते

तेरे बिना है जीना तो जी के देखते हैं
है ज़हर ज़िंदगी तो ये पी के देखते हैं
तेरे बिना है जीना तो जी के देखते हैं
है ज़हर ज़िंदगी तो ये पी के देखते हैं

गुज़रेगी उम्र सारी तेरे ग़म में जलते-जलते
गुज़रेगी उम्र सारी तेरे ग़म में जलते-जलते
बदले १००० मौसम, रिश्ते नहीं बदलते
...रिश्ते नहीं बदलते
दिल में रहने वाले दिल से नहीं निकलते

तक़दीर में था मिलना, लो आज मिल गए हम
बाँहों में तेरी मर के चंदन में जल गए हम
तक़दीर में था मिलना, लो आज मिल गए हम
बाँहों में तेरी मर के चंदन में जल गए हम

नदिया के दो किनारे हैं साथ-साथ चलते
नदिया के दो किनारे हैं साथ-साथ चलते
बदले १००० मौसम, रिश्ते नहीं बदलते
...रिश्ते नहीं बदलते

दिल में रहने वाले दिल से नहीं निकलते
बदले १००० मौसम, रिश्ते नहीं बदलते
...रिश्ते नहीं बदलते
...रिश्ते नहीं बदलते



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Sikander Bharati
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link