Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhan Ko (with Commentry)

सबाका गीतमाला के पुराने संगीत सिढ़ियों पे चढ़ने का शौख़ रखने वालों को अमीन शायनी का नमस्कार और आदाब

दोस्तों HMV गीतमाना hit parade के दस cassettes तो आप तक पहले ही पहुँच चुके हैं
और आज आपके cassette recorder में लगा हुआ है इस सिलसिले का ग्यारहवाँ cassette
जिसमें आप सुनने वाले है सन् १९५९ के कुछ बेमिसाल hit गीत

जलते हैं जिसके लिए तेरी आँखों के दीये
ढूँढ लाया हूँ वही गीत मैं तेरे लिए
जलते हैं जिसके लिए

अजी, ये तो सिर्फ़ झलकें हैं उन गीतों की जो लाजवाब होते हुए भी सन् ५९ की hit parade में काफ़ी नीचे थे

मुझे तुमसे कुछ भी ना चाहिए
मुझे मेरे हाल पे छोड़ दो
मुझे मेरे हाल पे छोड़ दो
मेरे दिल अगर कोई दिल नहीं
उसे मेरे सामने तोड़ दो
उसे मेरे सामने तोड़ दो
मुझे तुमसे कुछ भी ना चाहिए

तो दोस्तों ज़रा सोचिए कि उस साल की ऊपर वाली पायदानों का क्या होगा जब नीचे ही ऐसे जलवे थे

तेरा जलवा जिसने देखा वो तेरा हो गया
मैं हो गई किसी की, कोई मेरा हो गया
तेरा जलवा जिसने देखा वो तेरा हो गया
मैं हो गई किसी की, कोई मेरा हो गया
क्या देखा था तुझमें दिल तेरा हो गया?
ये सोचते ही सोचते सवेरा हो गया

इस समय आप उन गीतों की छोटी-छोटी झलकें सुन रहे हैं जो सन् ५९ में उभरने तो लगे थे मगर ज़रा देर में
या फ़िर उठकर कुछ अ... कुछ शर्मा से गए थे

चाँद सा मुखड़ा क्यूँ शर्माया?
चाँद सा मुखड़ा क्यूँ शर्माया?
आँख मिली और दिल घबराया
चाँद सा मुखड़ा क्यूँ शर्माया?
आँख मिली और दिल घबराया
चाँद सा मुखड़ा क्यूँ शर्माया?

बहनो और भाईयों, ये झलकें तो हमने सिर्फ़ आपके दिल को गुदगुदाने के लिए पेश की थी
उस साल के २४ गीतों का सिलसिला अब शुरू होता है
Number २४ से लेकर number १३ तक hit के गीत होंगे इस cassette में
और १९५९ के १२ superhit गीत अगले cassette में
यानी HMV गीतमाना hit parade number १२ में होंगे

तो शुरू करता हूँ गीत number २४ से जिसमें वो देखिए हाथ में राखी लिए चली आ रही हैं नंदा बनकर आपकी छोटी बहन

भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे, छोटी बहन को ना भुलाना
देखो, ये नाता निभाना-निभाना
भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे, छोटी बहन को ना भुलाना, भैया मेरे

ये दिन, ये त्योहार ख़ुशी का
पावन जैसे नीर नदी का
भाई के उजले माथे पे
बहन लगाए मंगल टीका

झुमे ये सावन सुहाना-सुहाना

भैया मेरे, भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे, छोटी बहन को ना भुलाना, भैया मेरे

बांध के हमने रेशम डोरी
तुमसे वो उम्मीद है जोड़ी
नाज़ुक है जो साँस के जैसी
पर जीवन भर जाए ना तोड़ी

जाने ये सारा ज़माना-ज़माना

भैया मेरे, भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे, छोटी बहन को ना भुलाना, भैया मेरे

शायद वो सावन भी आए
जो बहना का रंग ना लाए
बहन पराए देश बसी हो
अगर वो तुम तक पहुँच ना पाए

याद का दीपक जलाना-जलाना

भैया मेरे, भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे, छोटी बहन को ना भुलाना, भैया मेरे



Credits
Writer(s): Shankar, Jai Kishan, Shailendra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link