Musafir Jaane Wale

मुसाफ़िर जाने वाले...

मुसाफ़िर जाने वाले नहीं फिर आने वाले
चलो, एक-दूसरे को करें रब के हवाले
मुसाफ़िर जाने वाले नहीं फिर आने वाले
चलो, एक-दूसरे को करें रब के हवाले
बड़ी मुश्किल से दिल में अपने...
बड़ी मुश्किल से दिल में अपने लोग बसाते हैं कुछ सपने
ये सपने शीशे के खिलौने, टूट के बस लगते हैं रोने

दिलों पे छा जाते हैं ये बादल काले-काले
चलो, एक-दूसरे को करें रब के हवाले
मुसाफ़िर जाने वाले नहीं फिर आने वाले
चलो, एक-दूसरे को करें रब के हवाले
ਓ, ਦਰਿਆ ਦੇ ਪਾਣੀਆਂ, ਇਹ ਮੌਜਾਂ ਫਿਰ ਨਹੀਂ ਆਣੀਆਂ
(ਓ, ਦਰਿਆ ਦੇ ਪਾਣੀਆਂ, ਇਹ ਮੌਜਾਂ ਫਿਰ ਨਹੀਂ ਆਣੀਆਂ)
याद आएँगी, ओ, याद आएँगी बस जाने वालों की कहानियाँ
ਦਰਿਆ ਦੇ ਪਾਣੀਆਂ, ਇਹ ਮੌਜਾਂ ਫਿਰ ਨਹੀਂ ਆਣੀਆਂ
(ਓ, ਦਰਿਆ ਦੇ ਪਾਣੀਆਂ, ਇਹ ਮੌਜਾਂ ਫਿਰ ਨਹੀਂ ਆਣੀਆਂ)
ना जाने क्या छूट रहा है
हो, ना जाने क्या छूट रहा है
दिल में बस कुछ टूट रहा है
होंठों पर नहीं कोई कहानी
फिर भी आँख में आ गया पानी

नहीं हम भूलने वाले, नहीं तुम भूलने वाले
चलो, एक-दूसरे को करें रब के हवाले
मुसाफ़िर जाने वाले नहीं फिर आने वाले
चलो, एक-दूसरे को करें रब के हवाले

मुसाफ़िर जाने वाले नहीं फिर आने वाले
चलो, एक-दूसरे को करें रब के हवाले



Credits
Writer(s): Uttam Singh, And Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link